Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking NewsDelhi: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की आई...

Delhi: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की आई कॉल, दरभंगा से आ रहा था विमान

Delhi: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की आई कॉल, दरभंगा से आ रहा था विमान

Breaking Desk | Rajneetik Tarkas 

Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) पर एक विमान में बम होने की कॉल आई है. कॉल करने वाले ने बताया कि दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट में है. पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की गई तो ये कॉल हॉक्स (Hoax Call) निकली. हालांकि पुलिस कॉल करने वाले का पता लगा रही है. साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस की ओऱ से बताया गया है, ”आज, आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को दरभंगा से दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी वाला कॉल आया, यह विमान आईजीआई पर उतरने वाला था. जांच के दौरान कॉल बोगस निकला. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पान किया गया.”

बता दें कि यह कॉल ऐसे वक्त में आई जब राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर तैयारी कर रही है और सुरक्षा चाक-चौबंद किए गए हैं. गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुबह के वक्त की उड़ानों में भी बदलाव किया गया है.

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के कॉल किसी एयरपोर्ट अथॉरिटी या फिर रेलवे स्टेशन अथॉरिटी को आई हो. ट्रेन और फ्लाइट में बम होने की झूठी कॉल अक्सर मिलती रहती है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना होता है. दिसंबर में कर्नाटक के मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाई गई थी, किसी ने खुद ईमेल करके दावा किया था कि एयरपोर्ट पर बम है जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली थी. नवंबर महीने में मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को उड़ाने की धमकी दी गई थी और जांच में यह भी हॉक्स कॉल ही निकला था. धमकी देने वाले शख्स ने 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर बिटकॉइन की मांग की थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments