Tuesday, December 24, 2024
HomeBreaking News'आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू...', BJP पर...

‘आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू…’, BJP पर जमकर बरसे RJD सांसद मनोज झा

‘आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू…’, BJP पर जमकर बरसे RJD सांसद मनोज झा

मनोज झा ने कहा कि गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बनते थे. वह अवधारणा अंदर थी, इसलिए हे राम कहते हुए स्वर्ग गए.

आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने राम मंदिर (Ram Mandir) पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. गुरुवार (11 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण क्षण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के ईर्द-गिर्द भी आप राजनीति करेंगे? मेरे और मेरे राम के बीच सीधा ताल्लुक है. गांधी मंदिर जाकर राम भक्त नहीं बनते थे. वह अवधारणा अंदर थी, इसलिए हे राम कहते हुए स्वर्ग गए.

आरजेडी सांसद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “आप कौन हैं? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना? आपने ठेका ले रखा है कि जो आए वो हिंदू? मैं अपनी बात करूं तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में बहुत भीड़ होती है तो मैं नहीं जाता हूं. बुधवार को जाता हूं. कोई बाद में जाएगा कोई पहले जाएगा. मेरे और ईश्वर के बीच में ये जो ठेकेदारी का सिस्टम है विकसित किया है, ये मैं समझता हूं कि कभी हिंदू धर्म का भी स्वभाव नहीं रहा है.”

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments