Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsदिल्ली के इन इलाकों में रात 10 बजे तक बाधित रहेगी वाटर...

दिल्ली के इन इलाकों में रात 10 बजे तक बाधित रहेगी वाटर सप्लाई, हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली के इन इलाकों में रात 10 बजे तक बाधित रहेगी वाटर सप्लाई, हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें. वहीं अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध होगा.

दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि कराला चौक के पास नीलकंठ वाटिका के सामने 1500 मिमी लाइन पर रिसाव को ठीक करने का काम हो रहा है. इसकी वजह से कई जगहों पर पानी की आपूर्ति नहीं होगी. जल बोर्ड की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें. वहीं अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध होगा.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

नांगलोई, मुंडका सहित आसपास की कॉलोनियां, हिरण कूदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह की कॉलोनियां, मछली बाजार बूस्टर कमांड क्षेत्र कॉलोनियां, विकास नगर कॉलोनियों का समूह, उत्तम नगर समूह कालोनियां, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झरोदा गांव, मित्राऊं गांव, गोपाल नगर कालोनियों का समूह, सभी निकटवर्ती कालोनियों के साथ सैनिक एन्क्लेव, चावला गांव, बदुसराय, दौलतपुर, हसन पुर, खरखरी, झुलजुली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफरपुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिकपुर, मुंढेला खुर्द और कलां, बकर गढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आसपास के गांवों और कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा.

हेल्पलाइन नंबर

वाटर इमरजेंसी- 1916

नांगलोई, मुंडका, निहाल विहार, रणहौला- 8527995819, 8527995817

दिचाऊं कलां, झारोदा, सैनिक विहार- 8527995818, 18001217744

विकास नगर, उत्तम नगर- 9650291433, 8800895705,18001217744

दौलतपुर यूजीआर के अंतर्गत गांव और कॉलोनियां- 9650288663, 9289891057

मटियाला क्षेत्र- 9650290874, 9650806927

इससे पहले 8 जनवरी को जल बोर्ड ने बताया था कि वजीराबाद में यमुना नदी में प्रदूषक तत्वों के उच्च स्तर के कारण वजीराबाद और चंद्रावल के डब्ल्यूटीपी से पानी का उत्पादन 30-50 प्रतिशत कम हो गया. ऐसे में 8 जनवरी की शाम से स्थिति में सुधार होने तक कई जगहों पर जल आपूर्ति नहीं हुई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments