‘अन्नपूर्णी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स ने चुपके से डिलीट की नयनतारा की फिल्म, ‘भगवान श्रीराम’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है आरोप
नयनतारा की फिल्म‘अन्नपूर्णी’ को लेकर विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ इन दिनों विवादों से घिरी हुई है. जबसे फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है, तभी से इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं विवाद बढ़ता देख अब नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म को डिलीट कर दिया है.
‘अन्नपूर्णी विवाद के बीच नेटफ्लिक्स ने चुपके से डिलीट की नयनतारा की फिल्म
जी हां, नेटफ्लिक्स ने अन्नपूर्णी को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. बता दें कि फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, जिस वजह से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहात हुई हैं. इस मूवी में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है, जिस वजह से ये मूवी लगातार कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है.
‘भगवान श्रीराम’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भड़के लोग
वहीं सोशल मीडिया पर लगातार नेटफ्लिक्स को बैन करने की मां की जा रही है. वहीं विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने फौरन इसपर एक्शन लिया और हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नयनतारा की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया.
सोशल मीडिया पर हुई पुष्टी
वहीं इस बात की पुष्टी साउथ फिल्मों के जानकार Christopher Kanagaraj ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर दी है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘एक हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेडी सुपरस्टार फिल्म को अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है.
एफआईआर हुई दर्ज
बता दें कि मुंबई और जबलपुर में फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. जबलपुर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ एक हिंदूवादी संगठन ने FIR दर्ज कराई गई है. बताया गया है कि अन्नपूर्णी फिल्म में कई ऐसे दृश्य ऐसे हैं, जिसमें भगवान श्रीराम के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसके अलावा इसमें ये भी दिखाया गया है कि श्री राम भगवान वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाते थे.