Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsविक्की जैन ने पत्नी अंकिता को बताया था इंवेस्टमेंट, अब मां बोलीं-...

विक्की जैन ने पत्नी अंकिता को बताया था इंवेस्टमेंट, अब मां बोलीं- बहुत पैसा गंवाना पड़ता है, तब नखरे पूरे होते हैं

विक्की जैन ने पत्नी अंकिता को बताया था इंवेस्टमेंट, अब मां बोलीं- बहुत पैसा गंवाना पड़ता है, तब नखरे पूरे होते हैं

विक्की जैन ने अंकिता को अपना इंवेस्टमेंट बताया था. इस पर अब विक्की की मां ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि हीरोइन को पाने के लिए मेहनत तो करनी पड़ती है.

बिग बॉस 17 के घर में सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो हैं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन. विक्की जैन और अंकिता की मां हाल ही में शो में आईं. अब शो से बाहर निकलने के बाद वो लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं. विक्की की मां ने अब विक्की के अंकिता के लिए इंवेस्टमेंट वाले कमेंट पर रिएक्ट किया है.

बता दें कि विक्की ने कहा था कि अंकिता से शादी करना उनके लिए इंवेस्टमेंट है. ईशा ने शो में इस बात को लेकर खुलासा किया था. फिर अंकिता ने विक्की से इसे लेकर सवाल भी किया था.

क्या बोलीं विक्की जैन की मां?

विक्की की मां ने कहा, ‘हीरोइन को पाना है तो मेहनत तो करनी पड़ती है. सरलता से तो आ नहीं जाती. इंवेस्टमेंट तो बहुत करना पड़ता है. तब जाके वो मिलती है. और बहुत पैसा भी गंवाना पड़ता है तब नखरे पूरे होते हैं.’

सास ने की अंकिता की तारीफ

अंकिता की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘वो बहुत अच्छी बहू है और उसके पास सारी क्वालिटीज हैं. इसीलिए मैं कहती रहती हूं कि वो अच्छी इंसान है और हर चीज में अच्छी है. हमने अंकिता के लिए ही विक्की को घर के अंदर भेजा था. विक्की अकेले बिग बॉस नहीं आ सकता था. वो इस शो पर अंकिता की वजह से है. आम लड़की विक्की को नहीं पा सकती थी, अंकिता ने ये करके दिखाया है. उन्होंने इससे पहले वाला एक रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी जीता है. हमारे पास विक्की के लिए बहुत सारे प्रपोजल थे पर हमने मना कर दिया. जो विक्की कहेगा वो होगा. अब तूने पसंद किया है तो अब निभा अपना रिश्ता.’

अंकिता के लिए लिखी शायरी भूलीं सास

बता दें कि विक्की की मां ने बिग बॉस के घर में शायरी सुनाई थी. उन्होंने अंकिता के लिए भी शायरी लिखी थी, लेकिन वो भूल गई थी. इसके बारे में बात करते हुए विक्की की मां ने कहा, ‘हां मैंने अंकिता के लिए जो शायरी भूल गई थी. अंकिता नाराज हो गई. पहले हमारी शायरी बोलोगी तभी जाओगी. जैसे ही याद आई सुना दी. मैंने जिस पर लिखा था बिग बॉस की टीम ने वो पेपर ले लिया था. मैंने सोचा था कि मैं वो पेपर अंदर लेकर जाऊंगी. लेकिन मुझे फिर जितना याद रहा मैंने सुनाया.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments