DCW ने जारी किया पिछले 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड, एक लाख से ज्यादा केस दर्ज की, पढ़ें डिटेल
दिल्ली महिला आयोग की तरफ से जारी रिपोर्ट कार्ड में आयोग ने पिछले आठ सालों में 1 लाख 70 हजार 423 मामले दर्ज किए. आयोग के सदस्यों ने चार लाख से ज्यादा मामलों की सुनवाई की.
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शुक्रवार (5 जनवरी) को अपनी पिछले 8 वर्षों की रिपोर्ट जारी की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (अब इस्तीफा दे चुकी हैं) ने 2015 में आयोग का कार्यभार संभाला था जिसे बाद से अब तक का उनके कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है. स्वाति मालीवाल के मुताबिक उनकी टीम 8 वर्षों में लगभग 1.7 लाख मामलों को संभालने में सक्षम रही है. यह पिछले आयोग के काम की तुलना में केस दर्ज होने में 700 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है. ये मामले रेप के मामलों से लेकर दहेज, घरेलू हिंसा, ऑनर किलिंग, तस्करी और अन्य लैंगिक अपराधों से संबंधित हैं.
पिछले 8 सालों में आयोग में 1,70,423 शिकायतें दर्ज़ की हैं. आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों द्वारा 4,14,840 सुनवाई की गई. वहीं आयोग ने सरकार को 500 से अधिक नीतिगत सिफारिशें सौंपी.
रेप क्राइसिस सेल
रेप क्राइसिस सेल के माध्यम से, आयोग ने अदालत में 1,97,479 सुनवाई में यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं की सहायता की
क्राइसिस इंटरवेंशन सेंटर की काउंसलर द्वारा 60,751 यौन उत्पीड़न की पीड़िताओं की काउन्सलिंग की गयी
आयोग ने यौन हिंसा की 29,800 एफआईआर दर्ज करने में सहायता की है
आयोग ने पिछले 8 वर्षों में पीड़िताओं को मुआवजे के लिए 8,215 आवेदन दर्ज़ करवाने में सहायता की