Wednesday, March 12, 2025
HomeStateBiharमनोज झा ने क्यों लिया जेपी नड्डा का नाम? कहा- 'किसी दल...

मनोज झा ने क्यों लिया जेपी नड्डा का नाम? कहा- ‘किसी दल के रूप में जेडीयू की कमान…’

मनोज झा ने क्यों लिया जेपी नड्डा का नाम? कहा- ‘किसी दल के रूप में जेडीयू की कमान…’

आरजेडी सांसद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर बीजेपी में खासतौर पर बेचैनी है. गिरिराज सिंह से पूछिएगा कि झटका क्या है और हलाल क्या है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शुक्रवार (29 दिसंबर) को बड़ा फेरबदल हुआ. दिल्ली में बैठक के बाद ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पद की जिम्मेदारी मिल गई. इसको लेकर बीजेपी ललन सिंह, लालू और तेजस्वी का नाम लेते हुए कई तरह के आरोप लगा रही है. शनिवार (30 दिसंबर) को पटना पहुंचे आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने इस पर प्रतिक्रिया दी.

मनोज झा ने सवाल करते हुए कहा कि किसी दल के आंतरिक मामलों पर मीडिया को इतनी दिलचस्पी क्यों है? अगर ऐसा है तो मैं समझता हूं कि लोकतंत्र बचा रहेगा, लेकिन इतनी दिलचस्पी जेपी नड्डा के भी बदले जाने पर मीडिया को होनी चाहिए. किसी दल के रूप में जेडीयू की कमान नीतीश कुमार ने संभाली यह अच्छी बात है. ललन सिंह भी चाहते थे कि वह कंटिन्यू ना करें.

‘गिरिराज सिंह से पूछिएगा… झटका और हलाल क्या है’

मनोज झा ने बीजेपी और खासकर गिरिराज सिंह पर निशाना साधा. कहा कि बिहार को लेकर बीजेपी में खासतौर पर बेचैनी है. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से ही मनोज झा ने कहा कि पीछे से गिरिराज सिंह भी आ रहे हैं, उनसे पूछ लीजिएगा, वह बताएंगे झटका क्या है और हलाल क्या है. पाकिस्तान किसको भेजा जाए.

वहीं दूसरी ओर आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने देवी देवताओं को लेकर फिर विवादित बयान दिया है. इस पर मनोज झा ने कहा, “एक अभिव्यक्ति की आजादी है, क्या बोला जाए. हालांकि हर बात को बोलने का दायरा बना हुआ है, लेकिन मैं चिंतित हूं इस बात को लेकर कि अगर आप लोग (मीडिया) के सामने कबीर भी आ जाए तो उनके सामने यह माइक लगाकर आप पूछेंगे कि यह क्या बोल रहे हो”. सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि जैसे ही होगा मैं कागज लेकर आपके (मीडिया) सामने आ जाऊंगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments