Monday, July 28, 2025
HomeBreaking Newsस्मृति ईरानी ने रिटायर्ड शिक्षकों की शिकायत पर अधिकारी को जमकर लताड़ा,...

स्मृति ईरानी ने रिटायर्ड शिक्षकों की शिकायत पर अधिकारी को जमकर लताड़ा, बोलीं- ये अमेठी है और यहां…

स्मृति ईरानी ने रिटायर्ड शिक्षकों की शिकायत पर अधिकारी को जमकर लताड़ा, बोलीं- ये अमेठी है और यहां…

केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अमेठी में लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानी जानी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में अमेठी का धरातल पर विकास हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. जिसका शुक्रवार को दूसरा दिन था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस दौरान एक्शन में नजर आईं. उन्होंने नाराज रिटायर्ड शिक्षकों से मुलाकात कर जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन किया और जोरदार फटकार लगाते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी.

केंद्रीय मंत्री सबसे पहले सुबह 11 बजे एएचएल कोरवा स्थित गेस्ट हाउस से निकलकर हनुमान मंदिर पहुंची. जहां पर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और साथ ही साथ जिलाधिकारी व सीडीओ को हनुमान मंदिर के साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए. इसके बाद वे मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदयपुर पहुंची जहां पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की. उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों की परेशानियों के बारे में जानकारी ली.

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान राशन कार्ड, वृद्ध पेंशन व किसानों के हित के लिए अधिकारियों को निर्देशित करके हुए कहा कि अमेठी की जनता हमारी अपनी है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रामदयपुर से निकलकर केंद्रीय मंत्री मुंशीगंज पहुंची जहां रुककर उन्होंने एक चाय की दुकान पर चाय पी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी के सांसद रहे, लेकिन उन्होंने यहां पर विकास का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया है. सिर्फ कागजी कार्रवाई की गई थी.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे संसदीय कार्य में कागजों पर नहीं धरातल पर कार्यवाही होगी और काम भी पूरी निष्ठा से कराया जा रहा है. बीजेपी सरकार में अमेठी में विकास बहुत ही तेजी से किया जा रहा है. जो जनता भी जानती है. आज अमेठी अपनी छाप छोड़ने में किसी भी संसदीय क्षेत्र से पीछे नहीं रह गई है. आज अमेठी में क्या नहीं है. अमेठी विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है.

डीआईओएस को फोन कर जमकर लगाई फटकार

इस दौरान अमेठी में जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्य प्रणाली से नाराज रिटायर्ड शिक्षकों ने सांसद स्मृति ईरानी से शिकायत कर दी. शिकायत मिलते ही स्मृति ईरानी ने डीआईओएस को फोन कर जमकर फटकार लगाई और निर्देशों का पालन करने की नसीहत दी. स्मृति ईरानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, रिटायर्ड शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन के जिला सचिव रामलखन मिश्र कई रिटायर्ड शिक्षकों के साथ पहुंचे और जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ वेतन न देने की शिकायत सांसद से की.

शिकायत मिलते ही सांसद ने जिला विद्यालय विद्यालय निरीक्षक को फोन पर शिकायत की जानकारी दी. काफी देर तक फोन पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सांसद को सफाई देती रही जिससे सांसद नाराज हो गई और कहा कि आप शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रही हैं. इस भीषण ठंड में बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षकों को दौड़ा रही है. ये अमेठी है और यहां की जनता अपने सांसद तक सबूतों के साथ आसानी से पहुंच जाती है.

ये है रिटायर्ड शिक्षकों का आरोप

रिटायर्ड शिक्षकों का आरोप था कि मार्च 2022 का वेतन उनको नहीं मिला. इसके लिए वो कई महीनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं. वो जब भी ऑफिस जाते हैं तो जिला विद्यालय निरीक्षक ऑफिस में नहीं रहती हैं.

शासन ने खाली पदों को भरने का दिया था आदेश

रिटायर्ड शिक्षकों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में शासनादेश जारी किया था जिसमें राजकीय विद्यालय में खाली पदों पर रिटायर्ड शिक्षकों को तैनात करने की बात कही थी. जिसमें उनको 15 और 20 हजार का मानदेय मिलना था. शिक्षकों का आरोप था कि अमेठी की जिला विद्यालय अपनी मनमर्जी से काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि आसपास के जिलों में तैनाती हो गई, लेकिन अमेठी में किसी की तैनाती नहीं हुई. अमेठी के राजकीय विद्यालयों में 758 पद हैं, लेकिन सिर्फ 168 शिक्षक तैनात हैं, बाकी पद खाली हैं. उन्हें मार्च 2022 का वेतन भी नहीं मिला. जिसके लिए वो कई महीनों से डीआईओएस आफिस का चक्कर लगा रहे हैं.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments