Wednesday, March 12, 2025
HomeStateBiharललन सिंह हटे नहीं हटाए गए? जीतन राम मांझी के बयान से...

ललन सिंह हटे नहीं हटाए गए? जीतन राम मांझी के बयान से समझिए पूरा माजरा

ललन सिंह हटे नहीं हटाए गए? जीतन राम मांझी के बयान से समझिए पूरा माजरा

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पढ़िए पूरी खबर.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ा फेरबदल हो चुका है. दिल्ली में शुक्रवार (29 दिसंबर) को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें ललन सिंह (Lalan Singh) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव रखा. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया. अब इसके बाद नीतीश कुमार जेडीयू के नए अध्यक्ष होंगे यह भी तय हो गया है. अब इस पर अलग-अलग पार्टी के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी इस पर बयान दिया है.

दरअसल, एक तरफ जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बन गए हैं और पार्टी के नेता-कार्यकर्ता खुश हैं तो वहीं विपक्ष इस इस्तीफे का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री पर ही फोड़ रहा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर हमला बोला. शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं.”

‘ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया’

जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में ही एक ऐसी लाइन भी लिखी है जिससे यह लग रहा है कि ललन सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि उन्हें हटा दिया गया है. जीतन राम मांझी ने लिखा कि, “नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत ललन सिंह का भी पत्ता साफ कर दिया गया है. वैसे ललन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फर्नांडिस साहब के ना हुए, आरसीपी बाबू, शरद यादव, दिग्विजय सिंह के ना हुए वह उनके कैसे होंगे? ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं.”

जेडीयू कार्यालय में उत्साह का माहौल

वहीं दूसरी ओर ललन सिंह के इस्तीफे के बाद जैसे ही यह खबर सामने आई कि नीतीश कुमार अब पार्टी की कमान संभालेंगे तो यहां अबीर-गुलाल लगाते हुए कार्यकर्ता खुशी मनाने लगे. इतना ही नहीं बल्कि नारा लगाने लगे कि देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो. अब आने वाले समय में देखना होगा कि इस बदलाव के बाद अब मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर किस तरह से रणनीति बनाते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments