Tuesday, July 29, 2025
HomeStateDelhiन्यू ईयर मनाने के लिए दिल्ली, नोएडा सहित गुरुग्राम के बेस्ट डेस्टिनेशन,...

न्यू ईयर मनाने के लिए दिल्ली, नोएडा सहित गुरुग्राम के बेस्ट डेस्टिनेशन, जानें क्या है खासियत 

न्यू ईयर मनाने के लिए दिल्ली, नोएडा सहित गुरुग्राम के बेस्ट डेस्टिनेशन, जानें क्या है खासियत 

नये साल पर अगर आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ दिल्ली एनसीआर में पार्टी एंज्वाय करना चाहते हैं तो आपके लिए एक नहीं बल्कि कई विकल्प मौजूद हैं.

नया साल 2024 तीन दिन बाद आपकी जिंदगी में दस्तक दे देगा. इस मौके पर एंज्वॉय करने के लिए सभी लोग प्लानिंग करने में बिजी है. ऐसा होना भी चाहिए. आखिर नए साल का स्वागत किसी खास अंदाज में हो तो पूरे साल आप साल भर इसे मुस्कुराकर याद करते रहेंगे. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के दिल्ली एनसीआर में कहां पार्टी करने जा सकते हैं, तो आपके लिए एक नहीं बल्कि कई विकल्प मौजूद दिल्ली एनसीआर में मौजूद हैं. यहां बताए डेस्टिनेशन आपको पसंद आ सकते हैं. ये सभी बेस्ट और बजट डेस्टिनेशन हैं. ये सभी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में स्थित हैं.

Delhi NCR न्यू ईयर पार्टी बेस्ट डेस्टिनेशन

दोस्तों के साथ पार्टी 

न्यू ईयर पार्टी दोस्तों के साथ करना चाहते हैं और एक लिमिटेड टाइम फ्रेम में घर भी वापस आना चाहते हैं तो दिल्ली के साकेत स्थित हार्ड रॉक कैफे आपके लिए बेस्ट च्वाइस रहेगा. दोस्तों के साथ मस्ती के लिए यहां आपको बजट फैसेलिटी मिलेंगी और यहां का टाइमिंग 12 से 1 बजे का है. यानी 1 बजे पार्टी ओवर होने के बाद आप घर लौटकर सकते हैं. दो लोगों के लिए 2500 से 3000 रुपए खर्च करने होंगे.

खान मार्केट 

दिल्ली के चर्चित खान मार्केट स्थित पर्च वाइन ऐंड कॉफी बार बेस्ट प्लेस रहेगा. यहां रात 8 बजे से 1 बजे तक आप न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं. दो लोगों के लिए यहां 2 हजार रुपए का चार्ज रखा गया है.

फैमिली पार्टी के लिए बेस्ट प्लेस

फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आपके लिए दिल्ली के समलखा स्थित द उमराव बेस्ट रहेगा. यहां पार्टी टाइमिंग रात 8 बजे से 1 बजे तक है और आप चाहें तो नाइट स्टे भी ले सकते हैं. दो लोगों के लिए 5000 रुपए की फीस है. यहां पर आप अपनी पसंद के हिसाब से भी पैकेज ले सकते हैं.

फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बेस्ट प्वाइंट 

परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी के लिए दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 16 स्थित उत्सव फॉर्महाउस आपके लिए बेस्ट रहेगा. यहां के पार्टी करने के लिए पैकेज की स्टार्टिंग 2000 रुपए से की गई है. यहां पर आप अपने बजट और फैसिलिटीज रिक्वायरमेंट के हिसाब से पैकेज का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा, आप दिल्ली में दुसित देवराना, 21 माइलस्टोन, समालखा हार्ड रॉक कैफे, एक्वा द पार्क होटल, द मेंशन साकेत, बाराखंभा एवेन्यू, कनॉट प्लेस का भी चयन कर सकते हैं.

नोएडा में पार्टी के लिए बेस्ट प्लेस

यदि आप नोएडा में बेस्ट और सेफ प्लेस ढूंढ रहे हैं ताकि दोस्तों और परिवार के साथ सुरक्षित माहौल में नए साल का जश्न मना सकें तो आपके लिए बेस्ट प्लेस है फ्लेवर पार्टीज. इसके लिए आप अभी से बुकिंग शुरू कर दें. यहां रात को 8 बजे से लेकर 1 बजे तक डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचा सकते हैं. एंट्री फीस 3500 है और कपल के लिए यह चार्ज 5000 है. अगर आपके बजट की समस्या नहीं है कि तो आप नोएडा में रेडिसन ब्लू एमबीडी होटल, अपूर्ण, क्लब आइस क्यूब, चिकेन क्लब और लाउंज, स्काई हाउस बार और कैफे, देसी वाइब का भी चयन कर सकते हैं.

गुरुग्राम के बेस्ट डेस्टिनेशन 

अगर आप स्टूडेंट हैं और ग्रुप के साथ बजट पार्टी प्लान लेकर नए साल मनाना चाहते हैं तो आपके लिए गुरुग्राम के 11/12 सेक्टर 29 स्थित 21 शॉट्स रेस्त्रा ऐंड बार बेस्ट रहेगा. यहां अपने दोस्तों के साथ रात को 8 बजे से 1 बजे तक डांस और वेब्रेज के साथ पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां दो लोगों के लिए एंट्री फीस 2000 रुपए है. इसके अलावा, गुरुग्राम में आप फूड फ्रॉलिक रेस्तरां और माइक्रोब्रूअरी बार, स्टूडियो एक्सओ, इम्परफेक्टो बुटीक,

ब्रिस्टल होटल, लीला परिवेश गुरुग्राम, पर्ल बॉलरूम, द लीला एम्बिएंस आदि का चयन अपने लिए कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments