Wednesday, March 12, 2025
HomeBreaking News'सालार' का खानसार: क्या सच में है इस दुनिया में ये खूनी...

‘सालार’ का खानसार: क्या सच में है इस दुनिया में ये खूनी जगह, जहां सभी हैं खून के प्यासे?

‘सालार’ का खानसार: क्या सच में है इस दुनिया में ये खूनी जगह, जहां सभी हैं खून के प्यासे?

‘सालार’ ये सब देखने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि क्या सच में ऐसी कोई जगह है. इसका नाम सुनते ही चेहरों के रंग उड़ जाते हैं. इसका अपना संविधान है, जिसका नाम ‘निबंधम’ है.

‘सालार’ जिस जगह की कहानी बताती है उसका नाम खानसार है. क्या सच में इतनी डरावनी जगह का वजूह इस दुनिया में है? खानसार वो जगह जहां धारावी जैसी जगह भी है और गुड़गांव जैसा इलाका भी. सभी सुख-सुविधाओं वाली इस जगह में खुद की आर्मी है और एडवांस्ड हथियार भी. इनके संबंध दुनिया के हर देश से हैं. इनकी लगी मुहर वाली किसी भी चीज पर कोई भी पुलिसकर्मी हाथ नहीं लगाता?

खानसार का नाम सुनते ही चेहरों के रंग उड़ जाते हैं. इस जगह का अपना संविधान है, जिसका नाम ‘निबंधम’ है. यहां के अपने नियम हैं और अपना प्रशासन जिसे चलाने के लिए प्रधान और सरदार हैं. सबका एक बड़ा राजा भी है. इतना सब कुछ सिस्टमैटिक है लेकिन फिर भी ये जगह एक-दूसरे के खून के प्यासे लोगों से भरी है. पलक झपकते ही जान जाने का डर, लालच से भरे लोग, डरे-सहमे लोग. ये जगह कमजोरों के लिए नहीं है. यहां सिर्फ ताकतवर राज करते हैं और ऐसा इनकी किताब ‘निबंधम’ में लिखा भी हुआ है.

प्रशांत नील की दुनिया- खानसार

यहां वोटिंग तो होती है, लेकिन लोकतंत्र बिलकुल भी नहीं है. ये सब कुछ देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये जगह दुनिया की सबसे खतरनाक और क्रूर जगह है. ”सालार” ये सब देखने के बाद आपके मन भी एक सवाल जरूर आया होगा कि क्या सच में ऐसी कोई जगह है. तो डरने की जरूरत नहीं है. इस नाम की किसी भी जगह का वजूद नहीं है. ये जगह काल्पनिक है, जो सिर्फ ”सालार” के लिए क्रिएट की गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments