खरमास खत्म होते ही CM नीतीश की पार्टी में होगी टूट, चिराग पासवान ने कहा- BJP और मेरे संपर्क में कई नेता
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी को लेकर सोमवार (18 दिसंबर) को एक बड़ा दावा किया है. चिराग पासवान ने कहा कि खरमास खत्म होते ही जेडीयू (JDU) में बड़ी टूट होगी. चिराग पासवान ने अपने बयान में यह भी कहा कि जेडीयू के कई नेता मेरे संपर्क में हैं. कुछ नेता बीजेपी के संपर्क में हैं.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ‘डोनेट फॉर देश’ के नाम से जो अभियान चला रहा है उस पर चिराग पासवान ने सवाल उठाया. चिराग पासवान ने इसको लेकर कहा कि अपने निजी काम के लिए और चुनाव लड़ने के लिए जो पैसे जुटाए जा रहे हैं उसके लिए देश के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता.