Saturday, January 11, 2025
HomeStateDelhiदिल्ली में अब होंगे केदारनाथ धाम के दर्शन, ट्रस्ट ने किया मंदिर...

दिल्ली में अब होंगे केदारनाथ धाम के दर्शन, ट्रस्ट ने किया मंदिर बनाने का एलान

दिल्ली में अब होंगे केदारनाथ धाम के दर्शन, ट्रस्ट ने किया मंदिर बनाने का एलान

दिल्ली में ही बाबा केदारनाथ के दर्शन का लाभ मिल सकेगा. दिल्ली के बुराडी में बाबा केदारनाथ दिल्ली धाम बनने जा रहा है, जहां बाबा के भक्त आसानी से उनका दर्शन कर पाएंगे.

दिल्ली में रहने वाले बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें दिल्ली में ही बाबा केदारनाथ के दर्शन का लाभ मिल सकेगा. दिल्ली के बुराडी में बाबा केदारनाथ दिल्ली धाम बनने जा रहा है, जहां बाबा के भक्त आसानी से उनका दर्शन कर पाएंगे. इससे उनलोगों को काफी फायदा होगा जो आर्थिक तंगी के कारण उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर जा कर बाबा का दर्शन नहीं कर पाते हैं. इसे लेकर बुराडी इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा,उत्तराखंड के अल्मोड़ा से विधायक, कई निगम पार्षद और परमार्थ महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरि जी महाराज , हनुमान मंदिर ट्रस्ट दिल्ली राजघाट, परम पूज्य गोपाल मनी जी महाराज, गौ रक्षा क्रांति जैसे कई बड़े हिन्दू धर्मगुरुओं समेत कई ट्रस्टी शामिल हुए और बाबा केदारनाथ दिल्ली धाम बनाने का ऐलान.

पौराणिक इतिहास से है नाता

श्री केदारनाथ दिल्ली धाम ट्रस्ट के संस्थापक और चेयरमैन सुरेंद्र रोतेला ने एबीपी लाइव की टीम से बात करते हुए बताया कि केदारनाथ धाम बनाने के लिए जल्द ही बुराड़ी इलाके में भूमि पूजन और फिर बाबा केदारनाथ धाम की नींव रखी जाएगी. जिसमें कई बड़े धर्मगुरु शामिल होंगे. बुराडी के देवभूमि के रूप में अहमियत होने के कारण इस मंदिर को बुराड़ी में बनने का निर्णय किया गया है. बुराड़ी को पौराणिक इतिहास में देवी-देवताओं से जोड़ कर देखा जाता है. भगवत गीता के एक सार में बुराड़ी का भी जिक्र किया गया है. गीता सार के मुताबिक बुराडी पहले मुरारी घाट के नाम से जाना जाता था. यह वही जगह है जहां भगवान श्री कृष्ण की शादी हुई थी. उस जगह पर आज बाबा खंडवेश्वर नाथ मंदिर भी बना हुआ है. वहीं, बुराड़ी में सबसे ज्यादा उत्तराखंड समाज के लोग रहते हैं. इसलिए बाबा केदारनाथ धाम दिल्ली धाम के नाम से बुराड़ी में मंदिर बनाने का फैसला कर इसके लिए यहां इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आने वाले समय मे बढ़ेगा बुराडी का धार्मिक महत्व

इस मंदिर के यहां बनने से जो श्रद्धालु केदारनाथ तक बाबा के दर्शन करने नहीं जा पाते थे, वह अब बाबा के दर्शन दिल्ली में भी कर पाएंगे. आपको बता दें पहले ही अलीपुर इलाके में नेशनल हाईवे के ऊपर बाबा खाटू श्याम धाम मंदिर बना हुआ है, जिसमें हजारों की भीड़ हर रोज बाबा के दर्शन करने आती है. यदि यहां पर केदारनाथ धाम बनता है तो आने वाले समय मे बुराडी को राजधानी दिल्ली में धार्मिक महत्व से सर्वोच्च स्थान प्राप्त हो जाएगा. अब यहां रहने वाले लोगों की उम्मीद है कि जल्द बाबा केदारनाथ धाम दिल्ली धाम मंदिर यहां बने और लोग बाबा केदारनाथ धाम में जाकर बाबा के दर्शन आसानी से कर सके.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments