अनुपमा फेम Rupali Ganguly के डॉग गब्बर का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल नोट
रुपाली गांगुली के पेट डॉग गब्बर गांगुली की डेथ हो गई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर डॉग के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए इमोशनल नोट लिखा है.
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली को डॉग्स से बहुत प्यार है. वो अक्सर फैंस को डॉग्स की केयर करने की सलाह भी देती हैं. उनके पास भी एक डॉग था. जिसका नाम उन्होंने गब्बर गांगुली रखा था. अब गब्बर गांगुली इस दुनिया में नहीं है. रुपाली के पेट डॉग की डेथ हो गई है.
बता दें कि रुपाली ने गब्बर को अडॉप्ट किया था. वो गब्बर का बहुत ध्यान रखती थीं. गब्बर को अनुपमा के सेट पर भी देखा जाता था. रुपाली अक्सर गब्बर के साथ फोटो शेयर करती रहती थीं.
रुपाली गांगुली के डॉग की हुई डेथ
रुपाली ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए गब्बर के साथ की यादें शेयर की हैं. वीडियो में रुपाली गब्बर के साथ समय बिताती दिख रही हैं. वो गब्बर को प्यार करती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने फोटोज और वीडियोज के जरिए गब्बर के साथ की कई मेमोरीज भी शेयर की.
साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा. रुपाली ने लिखा- गब्बर गांगुली…जब तक हम दोबारा न मिलें मेरे बेशकीमती बच्चा. मुझे अडॉप्ट करने और अपनी लाइफ में चूज करने के लिए थैंक्यू. इस पोस्ट पर अनुपमा एक्ट्रेस अल्पना बुच ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- गब्बी हम सभी तुम्हें मिस करेंगे.
सुधांशु पांडे ने भी गब्बर के लिए लिखा नोट
रुपाली के अलावा सुधांशु पांडे ने भी इमोशल नोट लिखा है. सुधांशु ने गब्बर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- अनुपमा के सेट पर मेरा पहला प्यार. गब्बर की डेथ हो गई. ओम शांति.
मालूम हो कि रुपाली इन दिनों शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. शो में जल्द ही कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. रुपाली अनुपमा के सेट पर गब्बर का भी ख्याल रखती थीं.