Tuesday, December 24, 2024
HomeStateBiharरोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या...

रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोलीं लालू यादव की लाडली

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर रोहिणी आचार्य ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोलीं लालू यादव की लाडली

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में उनके राजनीति में कदम रखने की अटकलें लगाई जाती हैं.

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Acharya) क्या लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं? मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर रोहिणी ने कहा कि उनका ऐसा अभी कोई इरादा नहीं है और भविष्य़ में क्या होगा, वह भविष्य में देखा जाएगा. बता दें कि रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पिता और आरजेडी के पक्ष में पोस्ट मुखर होकर पोस्ट डालती हैं.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं? इस पर रोहिणी ने कहा, ”नहीं मैं चुनाव नहीं लड़ रही. मेरा ऐसा अभी कोई इरादा नहीं है.” रोहिणी सोशल मीडिया पर बीजेपी पर हमलावर रहती हैं ऐसे में उनके चुनाव लड़ने को लेकर कयास लग रहे हैं. रोहिणी ने कहा, ”जो मेरी राय होती है वह मैं पोस्ट करती हूं. मैं चुनाव नहीं लड़ रही.” रोहिणी के प्रशंसक चाहते हैं कि वह चुनाव लड़े, वह क्या चाहती हैं, क्या वह भविष्य में चुनाव लड़ेंगी? रोहिणी ने इस सवाल पर कहा, ”भविष्य में क्या होगा, मुझे क्या पता?”

यहां से शुरू हुई थी चुनाव लड़ने की अटकलें

रोहिणी के चुनाव लड़ने को लेकर कयास तब से लगाए जा रहे हैं जब उन्होंने अपने ससुराल के दौरे पर मीडिया के सवाल के जवाब में कहा था कि अगर जनता की इच्छा होगी तो वह चुनाव लड़ेंगी. रोहिणी 14 दिसंबर को औरंगबाद के दाउदनगर स्थित अपने ससुराल पहुंची थीं, जहां उनके ससुर की 10वीं पुण्यतिथि थी. इसमें उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि रोहिणी काराकाट से चुनाव लड़ सकती हैं जो सीट फिलहाल जेडीयू के पास है.

पिता को किडनी दान कर चर्चा में आई थीं रोहिणी

रोहिणी अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट कर भी चर्चा में आई थीं. रोहिणी ने पिता को किडनी डोनेट करने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत भावुक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि पिता को स्वस्थ रूप में देखने की कामना थी, जिस रूप में उन्हें बचपन से देखती आई थी. रोहिणी ने यह पोस्ट 5 दिसंबर को लिखा था जब उन्हें किडनी डोनेट किए हुए ठीक एक साल हो गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments