सेमीफाइनल में भारत की हार, बांग्लादेश 4 विकेट से जीता; ऐसे टूटी फाइनल की उम्मीद
अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हरा दिया है. बांग्लादेश ने सेमीफाइनल मैच 4 विकेट से जीता.
दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की भारतीय उम्मीदें ध्वस्त हो गई हैं. यहां सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हरा दिया. बांग्ला टीम ने 43 गेंद बाकी रहते ही भारत को पटखनी दे डाली. भारतीय टीम को यहां 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले में सबसे पहले बांग्लादेश की अंडर-19 टीम की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेके. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 188 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाज बांग्ला बल्लेबाजों के आगे बेरंग नजर आए.
शुरू से ही गिरते रहे भारतीय टीम के विकेट
बांग्लादेश के कप्तान माहफुजुर रहमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बांग्ला गेंदबाजों ने अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया और शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों के विकेट नियमित अंतराल में चटकाते रहे. सलामी जोड़ी 10 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई. 13 रन तक आते-आते कप्तान उदय (0) भी चलते बने. आगे भी इसी तरह विकेट निकलते रहे.
भारतीय टीम की ओर से मुशीर खान (50) और मुरुगन अभिषेक (62) ही बड़ी पारियां खेल सके. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 19 रन से आगे नहीं बढ़ सका. 6 खिलाड़ी तो दहाई का अंक भी नहीं छू सके. इस तरह भारतीय टीम 42.4 ओवर में 188 रन पर ही सिमट गई. बांग्लादेश के लिए मारूफ मृदा ने चार विकेट झटके.
आरिफुल और अहरार की साझेदारी से जीता बांग्लादेश
189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही. 34 रन तक आते-आते टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यहां से आरिफुल इस्लाम ने 90 गेंद पर 94 रन और अहरार अमीन ने 101 गेंद पर 44 रन बनाते हुए बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित की. दोनों के बीच 138 रन की साझेदारी हुई.
172 के कुल योग पर आरिफुल आउट हुए. इसके बाद बांग्ला टीम लड़खड़ाई और बैक टू बैक दो विकेट और गिरे लेकिन उसे मैच जीतने से नहीं रोका जा सका. भारतीय टीम के लिए नमन तिवारी ने तीन और राज लिम्बानी ने दो विकेट चटकाए