24 दिसंबर को वाराणसी में होने वाली CM नीतीश कुमार रैली स्थगित, JDU बोली- जल्द नई तारीख बताएंगे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रैली करने वाले थे. वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की वाराणसी रैली स्थगित हो गई है. यह रैली 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनिया इलाके में होने वाली थी. रैली के स्थगन की जानकारी बिहार सरकार के एक मंत्री ने दी.
मंत्री जमा खान ने जेडीयू कार्यकर्ताओं के नाम जारी संदेश में कहा कि आप सभी कार्यकर्त्ताओं और दर्शकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24.12.2023 को जिला वाराणसी के रोहनिया में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होने जा रहा था, किसी कार्यवश कार्यक्रम स्थगित हो गया है. जल्द ही अगली तारीख का एलान किया जाएगा.