शिवहर के DM पंकज कुमार समेत 26 आईएएस अफसरों का हुआ प्रमोशन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके पहले मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली थी.
बिहार के अलग-अलग विभागों में लगातार अधिकारी और कर्माचरियों के प्रमोशन का सिलसिला जारी है. बुधवार (13 दिसंबर) को शिवहर के डीएम पंकज कुमार समेत 26 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जारी की गई लिस्ट में शिवहर के अलावा जमुई, बेतिया, नवादा और लखीसराय के डीएम भी शामिल हैं.
नीचे एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट
अमरेंद्र कुमार- समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, लखीसराय
विजय कुमार सिंह- बन्दोबस्त पदाधिकारी, बेगूसराय
पंकज कुमार- समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर
एसएम कैसर सुलतान- अपर सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना
मिथिलेश कुमार साहु- अपर सचिव-सह-संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना
सुमन कुमार- तदेन संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना
आशुतोष कुमार वर्मा- समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, नवादा
दुर्गा नंद झा- सचिव, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना
राम शंकर- तदेन जिला पदाधिकारी, शिवहर
विनय कुमार- तदेन संयुक्त सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना
प्रवीण कुमार गुप्ता- तदेन संयुक्त सचिव, राज्यपाल सचिवालय, बिहार, पटना
रमेश कुमार झा- तदेन निदेशक, निःशक्तता, बिहार, पटना
गजेंद्र कुमार मिश्रा- तदेन संयुक्त सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना
राजेश चौधरी- तदेन संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना
यशस्पति मिश्र- तदेन निदेशक, पर्यटन, बिहार, पटना
सर्व नारायण यादव- तदेन निदेशक, चकबंदी, बिहार, पटना
कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव- निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार, पटना
दिनेश कुमार राय- समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया
बिरेन्द्र प्रसाद- तदेन निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, बिहार, पटना
अरुण कुमार ठाकुर- अपर सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना
मो. नैयर इकबाल- निदेशक, खान, बिहार, पटना
नवल किशोर- तदेन निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
रवि भूषण- सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना
कपिलेश्वर मंडल- तदेन बन्दोबस्त पदाधिकारी, खगड़िया
मीनेंद्र कुमार- सचिव, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना
राकेश कुमार- समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, जमुई
ये सभी 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं. वहीं इसके पहले मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली थी. जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उनमें 2020 बैच के 25, 2021 बैच के 21 और 2022 बैच के आठ अधिकारी हैं.