दर्द में हैं Dipika Kakar का बेटा रुहान, ससुराल सिमर का एक्ट्रेस बोलीं- ये बहुत रोता है
दीपिका कक्कड़ ने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया है. दीपिका ने व्लॉग में बताया कि उनका बेटा रुहान दर्द में है, जिसकी वजह से वो काफी रोता है.
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो अपना पूरा समय बेटे रुहान को देती हैं. इसके अलावा दीपिका यूट्यूब पर व्लॉग भी शेयर करती हैं. दीपिका ने हाल ही में व्लॉग शेयर करके बताया कि उनका बेटा दर्द में हैं. दरअसल, रुहान की टीथिंग शुरू हो गई है, जिसकी वजह रुहान को काफी दर्द हो रहा है.
दीपिका कक्कड़ के बेटे को हो रहा दर्द
दीपिका ने व्लॉग में कहा, ’10 दिन हो गए हैं और मैंने व्लॉग नहीं बनाया. पिछले कुछ दिन से मैं कई कारणों से डाउन थी. खासतौर पर रुहान की टीथिंग की वजह से. रुहान बहुत दर्द में है. जब से हमने दवाई शुरू की है, तब से उसे थोड़ा आराम है. लेकिन फिर भी दर्द हो रहा है. जब इसका टीथिंग दर्द शुरू होता है तो ये बहुत रोता है. जब रुहान को रोता देखती हूं तो मैं भी थोड़ा परेशान हो जाती हूं.’
इसके अलावा दीपिका ने बताया कि कैसे वो रुहान के दर्द को कम करने की कोशिश कर रही हैं. दवाई के अलावा वो रुहान को अपना ब्रेस्ट मिल्क फ्रीज करके दे रही हैं. ताकि उसे आराम मिल सके और इससे रुहान को थोड़ा आराम भी मिल है.
दीपिका ने लिया है एक्टिंग से ब्रेक
बता दें कि इसी साल जून में रुहान का जन्म हुआ था. दीपिका ने बेटे की परवरिश के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. दीपिका को वापस टीवी शो में देखने के लिए फैंस काफी बैचेन हैं. वहीं दीपिका के पति शोएब इब्राहिम शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं. शो में वो अपने डांस से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं.