Animal में इंटीमेट सीन पर ऐसा था Tripti Dimri के पैरेंट्स का रिएक्शन, बोले- ‘तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था…’
तृप्ति डिमरी ने एक इंटरव्यू में फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अपने इंटीमेट सीन पर अपने माता-पिता के रिएक्शन के बारे में खुलकर बात की.
फिल्म एनिमल में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी काफी चर्चा में आ गईं. इस फिल्म में तृप्ति ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ काफी इंटीमेट सीन किए हैं. इसके बाद से ही उनके बोल्ड सीन ने सबका ध्यान उनकी तरफ खींचा है.
‘एनिमल’ में इंटीमेट सीन पर ऐसा था तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स का रिएक्शन
अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इन इंटीमेट सीन को देखकर उनके खुद के पैरेंट्स का क्या रिएक्शन था. तृप्ति ने कहा, ‘मेरे माता-पिता थोड़ा हैरान हो गए. इंटिमेट सीन को देखने के बाद उन्होंने कहा ‘हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने ये कर दिखाया’, उन्हें उस सीन को देखने के बाद थोड़ा नॉर्मल होने में टाइम लगा.
‘तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था…’
तृप्ति ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता ने तो ऐसे रिएक्ट किया था जैसे, तुम्हें वो नहीं करना चाहिए था, लेकिन ठीक है. हम बस एक माता-पिता के तौर पर ऐसा महसूस कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं. ये मेरा काम है और जब तक मैं सेफ हूं, मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती. मैं एक अभिनेत्री हूं और जो किरदार मैं निभाती हूं, उसके लिए मुझे ईमानदार रहना होता है और मैंने वही किया’.