अंकिता लोखंडे ने मन्नारा चोपड़ा पर फेंकी कॉफी, नॉमिनेशन प्रोसेस में जमकर हुआ बवाल!
बिग बॉस 17 के घर में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस दौरान घरवालों ने अपनी खूब भड़ास निकाली.
बिग बॉस 17 को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में हर कोई उभरकर दिख रहा है. पिछले हफ्ते शो तहलका भाई उर्फ सनी आर्या शो से बाहर हो गए. दरअसल, शो में सनी आर्या की अभिषेक के साथ झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के दौरान सनी आर्या ने अपना आपा खो दिया था और उन्होंने अभिषेक की शर्ट पकड़ ली थी. जिसके बाद बिग बॉस ने एक्शन लेते हुए सनी आर्या को बाहर कर दिया था.
बिग बॉस में कौन हुआ नॉमिनेट?
शो में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. प्रोमो वीडियो में बिग बॉस बोल रहे हैं- इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रकिया में आपका स्वागत है. आज आपको जिस जिस को नॉमिनेट करना है, आप उसके मुंह पर कॉफी फेंक देंगे.
अंकिता ने मन्नारा पर फेंकी कॉफी
इसके बाद नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू होता है. मुनव्वर फारुकी ऐश्वर्या को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं कि ये मुझे बाकी घरवालों के मुकाबले गेम में इंवॉल्व नहीं दिख रही हैं. वहीं नील अनुराग पर कॉफी फेंकते हैं.
अंकिता मन्नारा पर कॉफी फेंकती हैं और मन्नारा अंकिता पर. अंकिता कहती हैं कि ये क्लियर है कि आप मुझे पसंद नहीं करती और मैं आपको पसंद नहीं करती. तो मैं इस दुश्मनी को जारी रखना चाहती हूं. वहीं अभिषेक सना पर कॉफी फेंकती हैं, ऐश्वर्या अभिषेक को नॉमिनेट करती हैं. वहीं अरुण अभिषेक पर कॉफी फेंकते हैं. अभिषेक और अरुण के बीच में थोड़ी जुबानी जंग भी देखने को मिलती है. हालांकि, अभी फाइनली कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है इसका खुलासा नहीं हुआ है. सोमवार के एपिसोड में ये कंफर्म हो जाएगा कि इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है.