Wednesday, March 12, 2025
HomeStateDelhiकेन विलियमसन ने जड़ा शतक, लेकिन बांग्लादेश ने मैच पर कसा शिकंजा,...

केन विलियमसन ने जड़ा शतक, लेकिन बांग्लादेश ने मैच पर कसा शिकंजा, ऐसा रहा दूसरा दिन

केन विलियमसन ने जड़ा शतक, लेकिन बांग्लादेश ने मैच पर कसा शिकंजा, ऐसा रहा दूसरा दिन

कीवी टीम पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 44 रन पीछे है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक बनाया.

न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 266 रन है. फिलहाल, कीवी टीम पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 44 रन पीछे है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक बनाया. केन विलियमसन ने 205 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. हालांकि, कीवी कप्तान दूसरे छोड़ से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला.

केन विलियमसन का शतक, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश…

केन विलियमसन के अलावा अन्य कीवी बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. केन विलियमसन के बाद ग्लेन फिलिप्स ने 62 गेंदों पर 42 रनों की आकर्षक पारी खेली, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 54 गेंदों पर 41 रन बनाए. टॉम लेथम, ड्वेन कॉनवे, हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडल क्रमशः 21, 12, 19 और 6 रन बनाकर चलते बने.

ऐसा रहा बांग्लादेशी गेंदबाजों का हाल

बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो तैजुअल इस्लाम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. तैजुअल इस्लाम ने 30 ओवर में 89 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम, मेंहदी हसन मिराज, नइम हसन और मोमिनल हक को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 310 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए महमुदल हसन ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि एजाज पटेल और काइली जेमिसन ने 2-2 विकेट झटके. टिम साउथी को 1 कामयाबी मिली.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments