बेकाबू प्रदूषण पर गोपाल राय बोले- ‘GRAP 4 लागू करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, सभी विकल्पों पर करेंगे विचार’
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि एक बार फिर हवा की गति कम होने से प्रदूषण में इजाफा हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बेकाबू प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि एक बार फिर हवा की गति कम होने से प्रदूषण में इजाफा हुआ है. बैठक में सभी विकल्पों पर विचार किया गया.
अभी ग्रैप 4 (GRAP 4) को फिर से लागू करने की संभावना कम है. परिस्थितियों के अनुकूल सभी विकल्पों पर मंथन के बाद अंतिम फैसला लेंगे. इस दौरान संबंधित विभागों की सभी पहलुओं को लेकर सतर्क रहेंगे और जरूरत के मुताबिक अहम फैसले लेंगे.