Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda कर रहे हैं डेटिंग? ‘एनिमल’ के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने कर दिया कंफर्म!
रणबीर कपूर और रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं एक प्रमोशनल इवेंट में रणबीर कपूर ने रश्मिका और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया.
रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर सुर्खियों में हैं.दोनों स्टार्स फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. वहीं एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने को-एक्ट्रेस रश्मिका और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है.
रणबीर ने रश्मिका और विजय के रिलेशनशिप को कर दिया कंफर्म!
दरअसल एनिलम को प्रमोट करने के लिए रणबीर कपूर रश्मिका और फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ अनस्टॉपेबल विद एनबीके में पहुंचे थे. इस दौरान रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि विजय देवरकोंडा ने अर्जुन रेड्डी की रिलीज के बाद पार्टी में संदीप से उनका इंट्रोडक्शन कराया था. इसके साथ ही रणबीर ने ये भी हिंट जिया कि रश्मिका के पास विजय के लिए एक स्पेशल निकनेम है.
विजय के बारे में बातचीत तब हुई जब तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण ने संदीप और रश्मिका से अर्जुन रेड्डी और एनिमल के बीच एक फिल्म चुनने के लिए कहा. रणबीर ने रश्मिका से यह चुनने के लिए कहा कि वह किसे बेहतर अभिनेता मानती है. उनका ‘रील हीरो’ (खुद की ओर इशारा करते हुए) या उनका ‘रियल हीरो’ (विजय की ओर इशारा करते हुए). जब रश्मिका ने इनका आंसर देने से मना कर दिया था. इस पर नंदमुरी ने संदीप से विजय का नंबर डायल करने के लिए कहा. इस पर रणबीर ने कहा, “सर, रश्मिका को फोन करने दो, विजय (संदीप का) फोन नहीं उठाएगा.”
विजय से फोन पर बात कर शरमाई रश्मिका
इसके बाद रश्मिका विजय से फोन पर बात करती हैं. विजय करते हैं कि “क्या हो रहा है, रे?” इसके बाद रश्मिका ने विजय को चेतावनी दी कि वह स्पीकर पर है. बालकृष्ण और रणबीर ने विजय से पूछा कि वह किससे प्यार करते हैं और तेलुगु एक्टर ने मुस्कुराते हुए इस पर संदीप रेड्डी वांगा का नाम लिया, जिससे सभी लोग हंस पड़े. इसके बाद टीम ने रश्मिका को रणबीर के एनिमल पोस्टर और विजय के अर्जुन रेड्डी पोस्टर में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. रश्मिका ने डिप्लोमैट होने की कोशिश की और कहा, “मेरा अर्जुन रेड्डी से इसकी रिलीज का कनेक्शन है इसलिए मेरा अर्जुन रेड्डी से कनेक्शन है और एनिमल मेरी फिल्म है, मुझे ये दोनों पसंद हैं.” जब रणबीर और बालकृष्ण ने उनसे पूछा कि क्या कनेक्शन है तो रश्मिका शरमा गईं.”
रश्मिका-विजय के काफी समय से डेटिंग रूमर्स
बता दें कि रश्मिका और विजय के काफी समय से डेटिंग रूमर्स हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. दोनों का कहना है कि वे सिर्फ दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं हैं, लेकिन उनकी तस्वीरों को देख फैंस का यहीं कहना है कि वे डेटिंग कर रहे हैं.