Tuesday, December 24, 2024
HomeBreaking Newsकुंडली भाग्य फेम Dheeraj Dhoopar ने बढ़ाया 6 किलो वजन, बोले- ये...

कुंडली भाग्य फेम Dheeraj Dhoopar ने बढ़ाया 6 किलो वजन, बोले- ये थका देने वाला था

वेब शो टटलूबाज के लिए कुंडली भाग्य फेम Dheeraj Dhoopar ने बढ़ाया 6 किलो वजन, बोले- ये थका देने वाला था

कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्द ही वेबसीरीज टटलूबाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए 6 किलो वजन बढ़ाया है.

टीवी की दुनिया में अपना टैलेंट दिखाने के बाद अब एक्टर धीरज धूपर ओटीटी स्पेस में एंट्री करने जा रहे हैं. वो वेब शो टटलूबाज में नजर आएंगे. इस शो में उनका कैरेक्टर बहुत अलग और सरप्राइजिंग होने वाला है. धीरज ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. ये प्रोजेक्ट द अलग-अलग शहरों बनारस और लखनऊ में शूट होने वाला है. इस सीरीज में दिव्या अग्रवाल, नरगिस फाखरी और जीशान कादरी भी नजर आएंगे.

शो के लिए बढ़ाया 6 किलो वजन

अब धीरज ने वेब शो में अपने रोल के बारे में बात की है. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘ईमानदारी से कहूं तो ये थका देने वाला था. मेंटली और फीजिकली ये थका देने वाला था, लेकिन मैंने एंजॉय किया. इस रोल के लिए मैंने लगभग 6 किलो वजन बढ़ाया जो कि कठिन था. ये उन प्रोजेक्टस में से एक है, जिसने मुझे ये एहसास कराया कि मैं एक एक्टर के तौर पर अपने पेशे से कितना प्यार करता हूं. इस शो में मैं एक ठग का रोल प्ले कर रहा हूं. मैं खुद अपने सारे लुक्स में से कोई एक फेवरेट चूज नहीं कर सकता. मुझे मेरे सारे लुक बहुत पसंद आए हैं. हर लुक के पीछे मैंने बहुत मेहनत की है.’

आगे उन्होंने बताया, ‘बुलबुल त्यागी का रोल प्ले करना अच्छा एक्सपीरियंस रहा. इस कैरेक्टर को प्ले करके मैं बहुत खुश हूं. मैं इस कैरेक्टर में पूरी तरह डूब गया था और इसे मैं पूरी तरह जिया है.’

बता दें कि धीरज को शो कुंडली भाग्य से नेम-फेम मिला. इस शो में वो करण लूथरा के रोल में थे. इसके अलावा उन्होंने सा रे गा मा पा होस्ट किया है. वो झलक दिखाला जा 10 में कंटेस्टेंट भी रहे. इसके अलावा उन्होंने शेरदिल शेरगिल भी किया. इन दिनों वो सौभाग्यवती भव: में नजर आ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments