अमेरिका जाने वाली अनुपमा का होगा इस विलेन से सामना! मालती देवी को कर दिया था पूरी तरह बर्बाद
अनुपमा की कहानी में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में अनुपमा अमेरिका जाएगी. ऐसे में खबरें हैं कि शो में पुराने विलेन की एंट्री भी हो सकती है.
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा अपकमिंग ट्रैक की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा फाइनली अमेरिका की जर्नी शुरू करेगी. शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. आखिरकार अब अमेरिका जाने का अनुपमा का सपना पूरा होगा. इसी बीच खबरें हैं कि शो में पुराने विलेन की एंट्री होने वाली है. खबरें हैं कि शो में नकुल की एंट्री हो सकती है.
शो में होगी पुराने विलन की एंट्री!
बता दें कि शो में मालती देवी के गुरुकुल में नकुल नाम का एक शख्स काम करता था. वो बाद में मालती देवी को धोखा देकर, उनकी सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करके अमेरिका चला गया था. नकुल का रोल अमन माहेश्वरी निभा रहे थे.
टेली चक्कर से बातचीत में अमन से जब इसबारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल के लिए क्रिएटिव प्वॉइंट ऑफ व्यू से नकुल शो में वापस आ भी सकता है और नहीं भी. मैं इसे लेकर श्योर नहीं हूं.’
फिल्मीबीट ने सोर्स के हवाले से लिखा- अपकमिंग एपिसोड्स में क्रिएटिव टीम स्पेशल ट्विस्ट लाने का प्लान कर रही है. अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना पूरा होगा, हालांकि अनुपमा को हर चीज की कीमत चुकानी पड़ेगी. अनुपमा को इंडिया में अपनों को छोड़कर जाना पड़ेगा.
इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो शो में मालती देवी अनुपमा के खिलाफ साजिश रच रही है. वो अनुपमा के बच्चों को उसके खिलाफ भड़का रही है. मालती देवी छोटी अनु का इस्तेमाल कर रही है. छोटी अनु के जरिए अनुज को भड़काने की कोशिश कर रही है. मालती देवी ये जताने की कोशिश कर रही अनुपमा छोटी अनु पर ध्यान नहीं दे रही है. उसका पूरा फोकस शाह फैमिली पर ही है.