Saturday, March 15, 2025
HomeStateBiharचप्पल गोदाम में लगी भीषण आग में झुलसने से दो लोगों की...

चप्पल गोदाम में लगी भीषण आग में झुलसने से दो लोगों की हुई मौत, वृद्ध को बचाया गया सुरक्षित

राजधानी पटना के चप्पल गोदाम में लगी भीषण आग में झुलसने से दो लोगों की हुई मौत, वृद्ध को बचाया गया सुरक्षित

मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र का है. मृत दोनों व्यक्ति की पहचान जमुई जिला के रहने वाले चप्पल कारीगर मुकेश दास और महादेव दास के रूप में हुई है.

राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक चप्पल गोदाम में आग लग गई और आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में मौजूद दो व्यक्ति की झुलसने से मौत (Patna News) हो गई. दरअसल खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब किसी कारणवश चमड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई. वहीं, आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोदाम के ऊपर में रहने वाले लोग जल गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक वृद्ध व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

जमुई के रहने वाले थे दोनों मजदूर

स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देने पर घंटों बाद पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस चमड़े के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. मृत दोनों व्यक्ति की पहचान जमुई जिला के रहने वाले चप्पल कारीगर मुकेश दास और महादेव दास के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे और कई सालों से यहां चप्पल बनाने का कारोबार कर रहे थे.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है- एसएसपी 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले को लेकर पटना के सिटी एसएसपी सरथ आरएस ने बताया कि घटना बीती रात्रि की है. इसमें दीपावली के दीप और पटाखे से कोई लेना देना नहीं है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गोदाम में चमड़े के समान थे जो की ज्वलनशील होते हैं. यहीं कारण है कि भीषण आग लग गई. दो लोगों की मौत हो गई है, लेकिन हम लोग सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और किसके परमिशन से यहां चप्पल बनाने का कारोबार हो रहा था? उन सभी बिंदुओं पर जांच हम लोग कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments