Saturday, March 15, 2025
HomeBreaking Newsसलमान खान ने थिएटर में पटाखे जलाने पर जाहिर की नाराजगी, ट्वीट...

सलमान खान ने थिएटर में पटाखे जलाने पर जाहिर की नाराजगी, ट्वीट कर फैंस से की ये अपील

थिएटर में पटाखे जलाने पर सलमान खान ने जाहिर की नाराजगी, ट्वीट कर फैंस से की ये अपील

‘टाइगर 3’ के शो में पटाखे जलाने की घटना पर अब सलमान खान ने रिएक्शन दिया है. एक्टर ने कहा कि प्लीज खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी रहने दें.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) अब थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. जिसको लेकर एक्टर के फैंस इतने एक्साइटिड हैं कि उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए थिएटर में ही पटाखे फोड़ डाले. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर अब सलमान ने नाराजगी जाहिर की है. चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा….

पटाखे जलाने पर सलमान खान ने जाहिर की नराजगी

सलमान खान थिएटर में पटाखे जलाने की घटना को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक्टर ने लिखा कि, ‘मैं ‘टाइगर3’ के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं…ये बहुत ही ज्यादा ख़तरनाक है..प्लीद खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें और सुरक्षित रहें..’ एक्टर के इस ट्वीट को उनके फैंस भी पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थिएटर का वीडियो

बता दें कि थिएटर में पटाखे जलाने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो मुंबई के मालेगांव का बताया जा रहा है. यहां के एक थिएटर में रात को ‘टाइगर 3’ का शो चल रहा था. ये शो पूरी तरह से हाउसफुल था. फिल्म का मजा लेते हुए एक्टर के फैंस खूब तालियां और सीट बजा रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों ने सीट पर रखकर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए. इस वीडियो को लेकर अब देश में काफी बवाल मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है.

बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में इमरान विलेन का रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का भी दमदार कैमियो है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments