Sunday, March 16, 2025
HomeStateBiharतालाब में डूबने से पिता-पुत्र की हुई मौत, मृतक की पत्नी ने...

तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की हुई मौत, मृतक की पत्नी ने बताया- मिर्गी के दौरे पड़ने से पति पानी में गिर गए

नवादा में पिता-पुत्र की तालाब में डूबने से हुई मौत, मृतक की पत्नी ने बताया- मिर्गी के दौरे पड़ने से पति पानी में गिर गए

मामला रजौली थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी 40 वर्षीय सर्जन राजवंशी और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है.

जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत (Nawada News) हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी 40 वर्षीय सर्जन राजवंशी और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी संपड़िया ने बताया कि सर्जन राजवंशी अपने बाल बच्चों के साथ मुरहेना गांव में रहकर तालाब की रखवाली करता था. आज सर्जन राजवंशी अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को गोद में लेकर तालाब के किनारे बैठा हुआ था, तभी अचानक उसे मिर्गी आ गई और दोनों पिता-पुत्र तालाब में जा गिरे आसपास रहे लोगों ने शोर मचाया. जब तक दोनों पिता-पुत्र को तालाब से निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल 

पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी संपड़िया देवी ने बताया कि पति को मिर्गी की बीमारी थी. जिसका इलाज चल रहा था. पूरा परिवार मुरहेना गांव में रहकर मछली पालन कर रहे विजय कुमार के तालाब की रखवाली कर रहा था. मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ 10 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, 7 वर्षीय पुत्र अनुश कुमार और 5 वर्षीय पुत्री मेघा कुमारी को छोड़ गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पूरे मामला की जांच की जा रही है- पुलिस

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पूरे मामला की जांच की जा रही है. मछली पालन कर रहे विजय कुमार के द्वारा मदद की गई और अपनी ही गाड़ी में लेकर आनन-फनन अस्पताल में लेकर दोनों को पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments