Friday, March 14, 2025
HomeBreaking Newsडीपफेक के शिकंजे में फंसीं Katrina Kaif, 'टाइगर 3' के सीन में...

डीपफेक के शिकंजे में फंसीं Katrina Kaif, ‘टाइगर 3’ के सीन में टॉवेल की जगह एक्ट्रेस को पहनाए ‘शर्मनाक’ कपड़े

Rashmika Mandanna के बाद अब डीपफेक के शिकंजे में फंसीं Katrina Kaif, ‘टाइगर 3’ के सीन में टॉवेल की जगह एक्ट्रेस को पहनाए ‘शर्मनाक’ कपड़े

टाइगर 3 के ट्रेलर में फैंस को कैटरीना कैफ की टॉवेल फाइट काफी पसंद आई थी. इस सीन में कैटरीना एक्शन मोड में दिखाई दी थीं. उन्होंने काफी कंफर्टेबली तौलिया पहनकर फाइट की थी.

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ डीपफेक के शिकंजे में फंस गई हैं. किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी की मदद से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ में उन्हें तौलिए की जगह शर्मनाक कपड़े पहना दिए हैं. अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

दरअसल ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में दर्शकों को कैटरीना कैफ की टॉवेल फाइट काफी पसंद आई थी. इस सीन में कैटरीना बेहद शानदार एक्शन मोड में दिखाई दी थीं. उन्होंने काफी कंफर्टेबली तौलिया पहनकर फाइट की थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने टॉवेल फाइट सीन की बिहाइन्ड द शूट एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसे अब मोर्फ्ड कर दिया गया है.

कैटरीना को पहनाया डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप

‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ से कैटरीना कैफ की जो डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें कैटरीना व्हाइट डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहने नजर आ रही हैं. इसमें उनका क्लीवेज डीपली दिख रहा है. जबकि कैटरीना ने जो फोटो पोस्ट की थी उसमें उन्होंने टॉवेल पहना हुआ है था जिसमें उनकी नेकलाइन पूरी तरह से कवरड थी और वह दिखने में बिल्कुल वल्गर नहीं लग रहा था.

कैटरीना से पहले वायरल हुई थी रश्मिका मंदाना की डीपफेक वीडियो

बता दें कि कैटरीना से पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक्ट्रेस को एक एक्स्ट्रा रिवीलिंग ड्रेस पहने लिफ्ट में एंट्री लेते देखा गया था. असल में यह वीडियो एक ब्रिटिश सोशल मीडियो इंफ्लुएंसर जारा पटेल का था जिसमें रश्मिका से फेस को मार्फ्ड कर दिया गया था. जारा ने वीडियो सामने आने पर अपना रिएक्शन दिया था और इस मामले में उनका कोई हाथ न होने का भी दावा किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments