Friday, March 14, 2025
HomeStateDelhiMCD कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, ग्रुप D-C-B को 7000, कच्चे कर्मचारियों...

MCD कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, ग्रुप D-C-B को 7000, कच्चे कर्मचारियों के मिलेंगे 1200 रुपये बोनस

CM Arvind Kejriwal का MCD कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, ग्रुप D-C-B को 7000, कच्चे कर्मचारियों के मिलेंगे 1200 रुपये बोनस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने दीवाली से ठीक पहले एमसीडी (MCD) कर्मचारियों के दिवाली का बोनस देने का एलान किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) ने दीवाली से ठीक पहले एमसीडी कर्मचारियों के दिवाली (Diwali Gift) का बड़ा तोहफा देने का मंगलवार को एलान किया. उन्होंने कहा है कि त्यौहारों के इस सीजन में निगम में AAP Govt ने फैसला लिया है कि सभी ग्रुप D, C और ग्रुप B के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 7 हजार रूपये और कच्चे कर्मचारियों को इस बार 1200 रूपए का बोनस दिया जाएगा.

6 हजार कर्मचारियों को किया पक्का

उन्होंने कहा कि एमसीडी में जब से आप की सरकार बनी है, तभी से यहां पर अच्छे काम होने लगे हैं. पहले वेतन पाने के लिए कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ता था. वक्त पर वेतन नहीं मिलते थे. अब वक्त पर वेतन मिलने लगा है. 14 साल के बाद पहली बार एमसीडी कर्मियों टाइम से वेतन मिलने लगा है. हमारी सरकार ने 6 हजार से ज्यादा कच्चे सफाई कर्मचारियों का पक्का किया है. अब दिल्ली के गली मोहल्लों में साफ सफाई होने लगी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि एमसीडी सभी कर्मचारी हमारे परिवार के हिस्सा हैं.

अपने घर मिठाई लेकर जरूर जाना

आप सराकर ने फैसला लिया है कि सभी ग्रुप D, C और ग्रुप B के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 7 हजार रूपये और कच्चे कर्मचारियों को इस बार 1200 रूपए का बोनस दिया जाएगा. सभी से ये अपील है कि बोनस के इन पैसों से अपने बच्चों और परिवार के लिए मिठाई और कपड़े लेकर जरूर घर जाना. आप सभी को दीपावली की शुभ कामनाएं.

80 हजार कर्मचारियों के लिए कर चुके हैं बोनस का एलान

एक दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के समूह बी के सभी गैर राजपत्रित कर्मियों एवं समूह सी के कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले 7 हजार रुपये के बोनस देने की घोषणा की थी. दिल्ली सरकार ने समूह बी और समूह सी के 80,000 कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. दिल्ली सरकार में काम करने वाले सभी कर्मचारी हमारे परिवार की तरह हैं. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा अपने कर्मचारियों का जीवन बेहतर बनाने की कोशिश की है और भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों को जारी रखेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments