Tuesday, December 24, 2024
HomeBreaking NewsPranali Rathod को ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद ऑफर...

Pranali Rathod को ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद ऑफर हुआ नया शो, सामने आई ये डिटेल्स

ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने के बाद Pranali Rathod को ऑफर हुआ नया शो, सामने आई ये डिटेल्स

प्रणाली राठौड़ को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखा गया. इस शो में वो अक्षरा के रोल में थीं. प्रणाली की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया.

राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी का पॉपुलर शो है. शो में सोमवार से नई जेनरेशन की कहानी दिखाई जाएगी. शो की लीड प्रणाली राठौड़ को एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला रिप्लेस कर रही हैं. प्रणाली को शो में अक्षरा के किरदार में देखा गया था. प्रणाली की जोड़ एक्टर हर्षद चोपड़ा के अपोजिट रोल में थीं.

प्रणाली को ऑफर हुआ नया शो!

अब खबरें हैं कि प्रणाली ये रिश्ता क्या कहलाता है शो छोड़ने के बाद नए सीरियल में नजर आने वाली हैं. एबीपी न्यूज के सास बहू और साजिश के मुताबिक, प्रणाली को सोनी टीवी के नए शो के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, शो से जुड़ी डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं. वहीं मेकर्स और एक्ट्रेस दोनों की तरफ से ही अभी तक शो को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

प्रणाली के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने शो प्यार पहली बार से शुरुआत की थी. इस शो में वो सान्वी के रोल में नजर आई थीं. इसके बाद वो जात न पूछो प्रेम की, बैरिस्टर बाबू, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में नजर आईं. उन्होंने अनुपमा में स्पेशल अपीरियंस दी. वहीं वो रविवार विद स्टार परिवार में भी दिख चुकी हैं.

उन्होंने ओटीटी वर्ल्ड में भी काम किया है. वो 2021 में आई वेब सीरीज Chutzpah में ऋचा का रोल निभाया था.

वहीं शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो अब शो में प्रणाली राठौड़ की बेटी अभिरा पर शिफ्ट होने वाली है. शो में शहजादा धामी मेल लीड के रोल में नजर आएंगे. शो के नए प्रोमो भी रिलीज कर दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments