MP Election 2023: खंडवा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, बोले- ‘जहां कांग्रेस आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार…’
Political desk | Rajneetik tarkas
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को खंडवा पहुंचे PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है ताकि यहां वे लड़ते रहें और दिल्ली वाले नामदार अपनी दुकान चलाते रहें. जहां कांग्रेस आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही सब फलता-फूलता है.
कोरोना में हर तरफ से बुरी खबरें आ रही थी. मैं 24 घंटे आपके लिए खुद को खपा रहा था. गरीबी मुझे किताबों में नहीं पढ़नी पड़ती मैं जी कर आया हू. मेरी प्राथमिकता थी कि किसी घर का चूल्हा न बुझे. आपका बच्चा पेटभर कर सो जाए इसलिए मोदी जागता रहता था. मैंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिए. मैंने निश्चय किया है कि दिसंबर मे यह योजना खत्म नहीं होगी, मैं 5 साल के लिए इस योजना को बढ़ा दूंगा. मोदी के लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है. 5 साल में बीजेपी सरकार में 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आई है.
पीएम मोदी ने कहा- ”केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार चाहिए. एक इंजन केंद्र सरकार का, एक राज्य सरकार का, राज्य को डबल ताकत देते हैं. कांग्रेस की सरकारें सिर्फ झगड़े में उलझी रहती है. उनके पास जनता के लिए समय नहीं होता. राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार थी. लेकिन साढ़े चार साल झगड़ा चला.”