Sunday, December 22, 2024
HomeStateDelhiइंस्टाग्राम और फेसबुक से हो रही है जासूसी! आज ही ऑन कर...

इंस्टाग्राम और फेसबुक से हो रही है जासूसी! आज ही ऑन कर लीजिए ये वाला फीचर

फेसबुक और इंस्टाग्राम से हो रही है जासूसी! आज ही ऑन कर लीजिए ये वाला फीचर

यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर यह पता लगा पाएंगे कि आखिर कौन सा बिजनेस मेटा को डाटा सेंड कर रहा है. अगर कोई ऐसा करता है तो आप उसे रीमूव कर सकते हैं और डाटा को क्लियर कर सकते हैं.

Meta यूजर्स के पर्सनल डाटा को लेकर लगातार काम कर रहा है क्योंकि कंपनी पर इस मामले को लेकर कई बार उंगलियां उठ चुकी हैं. ऐसे में प्राइवेसी और ऑनलाइन एक्टिविटी पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए कंपनी ने Activity Off-Meta टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई है. यह एक प्राइवेसी सेटिंग है जो यूजर्स को उन डाटा को देखने और कंट्रोल करने की अनुमति देती है जो ऐप और वेबसाइट मेटा प्लेटफॉर्म के साथ शेयर करते हैं. इसमें बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन के साथ बातचीत की जानकारी शामिल है. यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल कर यह पता लगा पाएंगे कि आखिर कौन सा बिजनेस मेटा को डाटा सेंड कर रहा है. अगर कोई ऐसा करता है तो आप उसे रीमूव कर सकते हैं और डाटा को क्लियर कर सकते हैं.

Instagram को अपनी इंटरनेट एक्टिविटी पर नजर रखने से कैसे रोकें

सबसे पहले Instagram ऐप को ओपन करें। फिर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

फिर टॉप राइट कॉर्नर में तीन लाइन्स दी गई होंगी इस पर टैप करें. फिर Settings and Privacy पर जाएं.

इसके बाद Activity पर टैप करें. इसके बाद Activity Off Meta Technologies पर जाएं.

इसके बाद Disconnect Future Activity का टॉगल ऑन कर दें. इससे इंस्टाग्राम आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा.

अगर आप अपनी पिछली एक्टिविटी को मैनेज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें

Activity Off Meta Technologies पेज पर जाएं और फिर Your Information and Permissions पर टैप करें. इसके बाद Your Activity off Meta Technologies. पर टैप करें.

इसके बाद कुछ विकल्प दिए गए होंगे उसमें से अगर आप Manage Future Activity और Disconnect Future Activity चुनते हैं तो पिछली एक्टिविटीज बंद कर दी जाएंगी.

Facebook को अपनी इंटरनेट एक्टिविटी पर नजर रखने से कैसे रोकें

सबसे पहले फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं। फिर टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

इसके बाद Settings & Privacy पर जाएं और Settings पर टैप करें.

इसके बाद Your Facebook Information पर जाएं और Off-Facebook Activity पर जाएं.

इसके बाद Manage Your Off-Facebook Activity पर क्लिक करें. फिर Manage Future Activity पर टैप करें.

अब Future Off-Facebook Activity का टॉगल ऑफ कर दें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments