Sunday, December 22, 2024
HomeStateDelhiवर्ल्ड कप का तीसरा शतक रचिन रविंद्र ने जड़ा,पाकिस्तान के खिलाफ खेली...

वर्ल्ड कप का तीसरा शतक रचिन रविंद्र ने जड़ा,पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी

रचिन रविंद्र ने जड़ा वर्ल्ड कप का तीसरा शतक, पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी

न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक लगा दिया है, जो इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा शतक है.

न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ दिया है. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने आज पाकिस्तान के खिलाफ भी एक शानदार पारी खेली और इस वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक लगा दिया. इस शतक के साथ रचिन न्यूज़ीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. न्यूज़ीलैंड का यह खिलाड़ी भारतीय मूल का व्यक्ति हैं, और इनके माता-पिता ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को मिलाकर इनका नाम रचिन रविंद्र रखा है.

रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ भी जड़ा शतक

इस युवा खिलाड़ी ने अपने नाम जैसा ही प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में किया है. पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहद जरूरी मैच में रचिन ने एक शानदार पारी खेली. उन्होंने महज 94 गेंदों में 114 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 108 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल था. रचिन ने कप्तान केन विलियमन के साथ मिलकर एक लंबी साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रचिन का यह पहला वर्ल्ड कप है, और इसी वर्ल्ड कप को उन्होंने बेहद खास बना दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments