Aishwarya Rai की मां को हुआ था कैंसर, एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर किया खुलासा, बेटी आराध्या संग सेलिब्रेट किया खास दिन
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. इस दिन पर एक्ट्रेस ने अपनी मां को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाया . अपने इस खास दिन को एक्ट्र्रेस ने कैंसर पीड़ित मरीजों के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके साथ उनकी मां और बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं. इस सेलेब्रेशन में एक्ट्रेस ने अपनी मां को लेकर भी एक खुलासा किया.
कैंसर से पीड़ित थीं ऐश्वर्या की मां वृंदा राय
में ऐश्वर्या राय बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए अपनी मां के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि इसी साल उनकी मां को भी कैंसर हो गया था, इससे पहले उनके पिता भी इस गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा कि- मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए. लेकिन कैंसर ने हमारी जिंदगी को भी छुआ है. सबसे पहले मेरे डैड को कैंसर हुआ था जिसके बाद इसी साल मेरी मां भी इससे पीड़ित हुईं. हालांकि, कई डॉकटर्स की मदद से मेरी मां अब बिल्कुल ठीक हैं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, लेकिन इस वजह से मैं कैंसर पीड़ितों के लिए काम नहीं कर रही हूं, बल्कि हम पहले भी इससे जुड़े रहे हैं. बता दें कि, ऐश्वर्या ने अपने इस बर्थडे को बेहद खास भी बताया और कहा कि ये पल उनके लिए बेहद स्पेशल रहेगा. इस दौरान उन्होंने उन लोगों का शुक्रिया भी अदा किया जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की.
अपनी मां और बेटी संग ऐश्वर्या ने मनाया अपना बर्थडे
बता दें कि, इस दौरान ऐश्वर्या ने अपना केक काट अपने जन्मदिन का जश्न मनाया, जिसकी कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आईं है. लुक की बात करें तो एक्ट्रेस व्हाइट कलर की सलवार सूट में नजर आईं. इस खुशी के मौके पर ऐश्वर्या के साथ सिर्फ उनकी बेटी आराध्या बच्चन नजर आईं, आराध्या ने अपनी मां के लिए एक बेहद प्यारी स्पीच भी दी.