Delhi Vehicle Pollution Check: दिल्ली में पीयूसी सर्टिफिकेट के साथ सेंटरों की भी होगी जांच, गड़बड़ी मिलने पर…
Weather Desk | Rajneetik Tarkas
Delhi PUC Inspection: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की कवायद में विभिन्न उपायों को अपनाया जा रहा है. ताकि प्रदूषण को बढ़ाने वाले कारकों को कम से कम किया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग भी विभिन्न स्तरों पर वाहन से होने वाले प्रदूषण की जांच में लगा हुआ. इसके लिए परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट विंग के अधिकारी जहां एक तरफ वाहनों के PUC की जांच कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के PUC सेंटरों की भी जांच की जा रही है, जिसमें गड़बड़ी पाये जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
PUC मुहैया करवाने वाले सेंटरों के खिलाफ भी कार्रवाई
परिवहन विभाग ने यह कदम उन जुगाड़ वाहनों को देखते हुए उठाया है जो किसी जुगाड़ के सहारे PUC प्राप्त कर लेते हैं, जबकि उनके वाहन परिवहन विभाग के प्रदूषण को लेकर तय मानकों पर खड़ा नहीं उतरते हैं. अधिकारियों ने अब तक कई ऐसे जुगाड़ वाहनों का चालान किया है, जबकि जुगाड़ से PUC मुहैया करवाने वाले सेंटरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. परिवहन विभाग की तरफ से लगातार इस तरह की जांच और कार्रवाई की जा रही है.