अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरे सलमान, पति विकी जैन की बजाई बैंड, पैसे वाली बात पर खूब लताड़ा
‘बिग बॉस 17’ के दूसरे वीकेंड के वार का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार भाईजान विक्की जैन की जमकर क्लास लगाने वाले हैं.जिसकी एक झलक सामने आए प्रोमो में देखने को मिली है.
टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस 17’ का एक और हफ्ता खत्म होने जा रहा है. इस हफ्ते भी घर में काफी कुछ देखने को मिला. सभी कंटेस्टटेंट्स अपने-अपने हिसाब से दर्शकों को एंटरटेन करने में लगे हुए हैं. इस हफ्ते काफी ड्रामा देखने को मिला है. जिसके बाद दर्शक वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार का वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार होने वाला है.
इस ‘वीकेंड के वार’ विक्की जैन को सलमान खान करेंगे एक्सपोज
पिछले वीकेंड के वार में जहां सलमान खान ने ईशा मालवीय को जमकर फटकार लगाई थी. वहीं, इस बार भाईजान घर के विक्की भईया यानी विक्की जैन को फटकार लगाने वाले हैं. जिसकी एक झलक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखने को मिली है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में सलमान खान विक्की जैन को एक्सपोज करते दिखाई दे रहे हैं.
अंकिता लोखंडे की आंखे खोलेंगे सलमान खान
सलमान खान अंकिता लोखंडे से कहते सुनाई दे रहे हैं कि, आप हमेशा टेलीविजन पर लीड करती आईं है, तो अब आप अचानक ईशा और विक्की के भाई-बहन वाले ड्रामा में आप एक दोस्त का किरदार कैसे अदा कर रही हैं. आप यहां पर अपना व्यक्तित्व खोने आई हैं?.आपने अपने पति विक्की के साथ आने का फैसला किया और आपके यही पति खानजादी से कहते हैं कि वो आपसे लड़ें.
विक्की जैन को सलमान खान की फटकार
सलमान आगे कहते है किं, प्यार दिया, पैसा दिया, दिल दिया, प्यार आपने ही दिया है क्या विक्की? इसके बाद विक्की जवाब देते हुए कहते हैं कि वो तो बस मैंने मजाक में बोला था. उनकी बात को टोकते हुए सलमान कहते हैं कि मजाक में नहीं कहा था. वीडियो में अकिंता लोखंडे इमोशनल होती हुई भी नजर आ रही हैं.