Sunday, December 22, 2024
HomeStateBiharखेत बेचकर गजेंद्र ने पत्नी को पढ़ाया था, फिर शोभा बनी थी...

खेत बेचकर गजेंद्र ने पत्नी को पढ़ाया था, फिर शोभा बनी थी सिपाही, हत्याकांड में नया मोड़

गजेंद्र ने खेत बेचकर पत्नी को पढ़ाया था, फिर शोभा बनी थी सिपाही, हत्याकांड में नया मोड़

पटना के होटल में हुए इस मर्डर का एंगल प्रेम प्रसंग से जुड़ता दिख रहा है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद सब कुछ सामने आएगा. आरोपी गजेंद्र के पिता ने बयान दिया है.

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के नजदीक एक होटल में बीते शुक्रवार (20 अक्टूबर) को एक महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके पति गजेंद्र पर ही आरोप है कि उसने कट्टा से हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहानाबाद के काको के रहने वाले गजेंद्र ने शोभा से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद खेत बेचकर उसे पढ़ाया था तब जाकर शोभा सिपाही बनी थी. महिला सिपाही की हत्या मामले में धीरे-धीरे नया मोड़ सामने आ रहा है.

पिता ने कहा- डिप्रेशन में रहने लगा था गजेंद्र

इस पूरे मामले में आरोपी गजेंद्र के पिता रामाश्रय यादव ने कुछ बात बताई है. उन्होंने कहा कि गजेंद्र 13000 रुपया लेकर दवा लाने के लिए लेकर घर से निकला था. उसके बाद पता चला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. यह भी कहा कि उसके दोस्त हेमंत कुमार ने बताया कि गजेंद्र कई दिनों से नशे की दवा खा रहा था. इसके बारे में उन्होंने अपने बेटे गजेंद्र से पूछा भी था. बेटे ने कहा था कि पत्नी का किसी एसएसबी के जवान धीरज कुमार से अफेयर है. वह सीतामढ़ी का रहने वाला है. इसके चलते वह काफी डिप्रेशन में रह रहा है.

‘गजेंद्र ने अपने मन से किया था प्रेम विवाह’

बताया जाता है कि अफेयर को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हो चुका था. गजेंद्र के पिता रामाश्रय यादव ने बताया कि उनके बेटे ने अपने मन से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया. खेत बेचकर नौकरी भी लगाई लेकिन कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रहा था. उन्होंने कहा कि उनके दो बेटे हैं. दोनों को उन्होंने अलग-अलग कर दिया था और ये लोग अलग ही रहते थे.

उधर गजेंद्र के गांव वालों की मानें तो वह काफी शांत विचार का लड़का था. नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था. बहरहाल घटना राजधानी पटना में हुई है इसलिए पटना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि शोभा भागलपुर में 2022 बैच की महिला सिपाही थी. बीएसएपी (बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस) में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी. वह दुर्गा पूजा में पटना में ड्यूटी के लिए आई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments