Saturday, March 15, 2025
HomeStateBiharमहिला की गोली मारकर हत्या, ऑटो रोक कर बदमाशों ने दिया घटना...

महिला की गोली मारकर हत्या, ऑटो रोक कर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

पूर्णिया में ई रिक्शा पर सवार महिला की गोली मारकर हत्या, ऑटो रोक कर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मामला जलालगढ़ थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान रामबाग निवासी ललन यादव की 38 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिले के जलालगढ़ में गुरुवार की रात ई रिक्शा से जा रही 38 वर्षीय महिला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Purnea News) कर दी. मृतक महिला की पहचान रामबाग निवासी ललन यादव की 38 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी के रूप में हुई है. पिंकी कुमारी अपने दो बच्चों और पति के साथ पूर्णिया के रामबाग से अपने मायके अररिया दुर्गापूजा मनाने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में जलालगढ़ थाना के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ई रिक्शा का पीछा करते हुए ड्राइवर को रोकने का इशारा किया. ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने गोली चला दी.

ससुराल वालों पर परिजनों ने लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा चलाई गई पहली गोली पिंकी कुमारी को नहीं लगी. इसके बाद बदमाशों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दी, जिसमे एक गोली महिला को लग गई. गोली बरसाने के बाद बदमाश बाइक से जलालगढ़ की तरफ फरार हो गए. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने मरवा दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

पिंकी की छोटी बेटी, जो उस समय उसी ई रिक्शा पर थी उसने बताया कि बाइक सवार बदमाश ने पहले ई रिक्शा को रोकने का इशारा किया और इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, इस मामले को लेकर जलालगढ़ थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा मृतक महिला के परिजनों के फर्द बयान को दर्ज कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments