बॉक्स ऑफिस पर Leo की धुंआधार कमाई, Vijay की फिल्म पहले दिन तोड़ेगी Jawan का रिकॉर्ड, जानें आंकड़े
थलापति विजय की फिल्म लियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है.
कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनने के बाद आखिरकार थलपति विजय की फिल्म लियो (Leo) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. विजय के फैंस उनकी फिल्म देखकर दीवाने हो गए हैं. लियो का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार होने वाला है. बॉक्स ऑफिस के अर्ली ट्रेंड्स सामने आ गए हैं.
विजय की लियो ने पहले दिन ही शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लियो ने रजनीकांत की जेलर को भी पीछे छोड़ दिया है.
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
विजय की लियो इंडिया में पहले दिन 68 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ये फिल्म सारी भाषाओं में इंडिया में करीब 80 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो पहले दिन तमिलनाडु में करीब 32 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. केरला में फिल्म करीब 12.50 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. और कर्नाटक में फिल्म करीब 14.50 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.
लियो के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म करीब 65 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक लियो फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 145 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
लियो ने जवान और जेलर की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा
विजय की ये फिल्म पहले दिन की कमाई में शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. जवान ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 129 करोड़ की कमाई की थी. अर्ली ट्रेंड के मुताबिक लियो वर्ल्डवाइड 145 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है.
वहीं, इसी साल अगस्त में रजनीकांत की फिल्म जेलर ने पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. विजय की लियो ने पहले दिन ही एडवांस बुकिंग से 46.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
लियो की बात करें तो इसमें विजय के साथ संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आएं हैं. उन्होंने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.