रील के बाद अब रियल लाइफ में फाइट करेंगे Nushrratt Bharuccha संग काम करने वाले ये एक्टर, हमास के खिलाफ हुए आर्मी में शामिल
नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ से ही अपनी बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म इसी साल 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. अब एक्टर ने आर्मी जॉइन कर ली है.
त्साही हलेवी जो कि एक इजराइली एक्टर हैं और हाल ही में नुसरत भरूचा के साथ फिल्म ‘अकेली’ में नजर आए थे, उन्होंने आर्मी जॉइन कर ली है. जहां फिल्म में वे असद के किरदार में दिखाई दिए थे वहीं वे अब रियल लाइफ फाइट के लिए तैयार हैं. त्साही हलेवी इजरायल के लिए हमास के खिलाफ जंग लड़ेंगे.
‘फौदा’ और ‘द कॉप्स’ में इजराइल के सिक्योरिटी फोर्स के मेंबर का किरदार अदा करने वाले त्साही हलेवी अब बॉर्डर पुलिस के रिजर्व डिवीजन, इनबार यूनिट में शामिल हो गए हैं. ईटाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक ‘अकेली’ के प्रोड्यूसर निनाद वैद्य ने इस खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे बात की है. फिलहाल उन्हें युद्ध लड़ रही सेना में वापस भेज दिया गया है.’
‘अकेली’ से त्साही ने किया बॉलीवुड डेब्यू
त्साही ने नुसरत भरूचा की फिल्म ‘अकेली’ से ही अपनी बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म इसी साल 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपनी फैमिली को सपोर्ट करने और कर्ज चुकाने के लिए इराक में नौकरी करने जाती है. लेकिन यहां वह ISIS और इराकी फौज के बीच फंस जाती है. फिल्म में त्साही ने काफी अहम रोल अदा किया है. रिलीज से पहले ‘अकेली’ के प्रमोशन के दौरान त्साही इंडिया भी आए हुए थे.
जब इजरायल में फंस गई थीं नुसरत भरूचा
कुछ दिनों पहले नुसरत भरूचा भी इजरायल में युद्ध के दौरान फंस गई थीं. एक्ट्रेस काफी मुश्किलों के बाद इंडिया लौटीं और तब उन्होंने अपना दर्दनाक एक्सपीरियंस शेयर किया था. एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, टमैं वापस आ गई हूं. सुरक्षित हूं. ठीक हूं. लेकिन दो दिन पहले मैं होटल रूम थी और जब मैं सोकर उठी तो चारों तरफ बम धमाकों की आवाज थी. इसके बाद हमें बेसमेंट में ले जाया गया.मैं पहले ऐसी सिचुएशन में कभी नहीं रही हूं.पर आज जब मैं अपने घर में उठी हूं और खुद को सुरक्षित पा रही हूं तो मुझे ये एहसास हो रहा है कि ये कितनी बड़ी बात है.हम कितने खुशनसीब हैं कि हम इस देश में हैं. हम सुरक्षित हैं.’