इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का दूसरा कॉन्वेकेशन कार्यक्रम संपन्न,संपूर्ण भारत के आईबीआर रिकॉर्ड होल्डर्स हुए सम्मानित
फरीदाबाद ब्यूरो @RajneetikTarkas.In
14 अक्टूबर, 2023: भारत की अग्रणी रिकॉर्ड कीपिंग कंपनी, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आईबीआर के आईएमटी, फरीदाबाद स्थित मुख्यालय में आज मासिक कॉन्वेकेशन का दूसरा संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के रिकॉर्ड होल्डर्स और उनके परिजनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आईबीआर की प्रबंध निदेशक सुश्री नीरजा रॉय चौधरी ने प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के तहत देश भर के लाखों प्रतिभाशाली व्यक्ति एवं संस्थान रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिनमें डेढ़ साल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग एवं विविध पृष्ठभूमि के लोग शामिल हैं। अपने संबोधन में सुश्री नीरजा रॉय चौधरी ने कहा कि रिकॉर्ड स्थापित करने वाले लोग विशिष्ट होते हैं और ऐसे लोग सामान्य लोगों की तुलना में अधिक स्वस्थ और संतुष्ट रहते हैं। ऐसे व्यक्तियों में ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और बुद्धिमत्ता अधिक होती है।
कार्यक्रम में इंटरनेशनल स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी गीता यादव, प्रिया यादव और रितु यादव के पिता जितेंदर सिंह उपस्थित थे। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भी एक रिकॉर्ड होल्डर के रूप में कार्यक्रम में भाग लेना था, हालांकि अंतिम समय में किसी कारणवश वह आ नहीं सके।