Saturday, March 15, 2025
HomeBreaking Newsदिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन, शराब नीति को लेकर AAP सरकार पर...

दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन, शराब नीति को लेकर AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन, शराब नीति को लेकर AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली आबकारी नीति (/delhi Excise Policy) मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं में आक्रोश चरम पर है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आमदी पार्टी (AAP) कार्यालय के सामने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गुरुवार को जबरदस्त प्रदर्शन (BJP Protest) किया. प्रदर्शन में शामिल नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार (Delhi government) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली आबकारी नीति (/delhi Excise Policy) मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं में आक्रोश चरम पर है. बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और प्रदेश सरकार के नारेबाजी भी कर रहे हैं.

गुरुवार को आप मुख्यालय पर बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कट्टर ईमानदार सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है.

दिल्ली की जनता को दिया धोखा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की चार अक्टूबर को गिरफ्तारी के एक दिन बाद बीजेपी ने आप कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया था. उस दिन भी बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लेते हुए पूरी दिल्ली केा शराबखाने में तब्दील करने का आरोप लगाया था. आज एक बार फिर बीजेपी ने आप सरकार पर दिल्ली की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments