Sunday, December 22, 2024
HomeBreaking Newsसुभाष कश्यप पहुंचे एटा ब्लातकार एवम हत्या से पीड़ित निशा कश्यप के...

सुभाष कश्यप पहुंचे एटा ब्लातकार एवम हत्या से पीड़ित निशा कश्यप के परिवार को दिया आश्वासन

सुभाष कश्यप पहुंचे एटा ब्लातकार एवम हत्या से पीड़ित निशा कश्यप के परिवार को दिया आश्वासन

यू,पी,ब्यूरो @RajneetikTarkas.In:-

एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कश्यप अपने सैकड़ों क्रांतिकारी युवा टीम के साथ एटा पहुंचकर आज से लगभग दो माह पूर्व 12 वर्षीय निशा कश्यप एटा जिला के अपहरण कर ब्लातकार कर हत्या के मामले की जानकारी के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की इस दौरान पीड़ित के परिवार वालों द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कश्यप जी को बताया की 2महीनेबीतने के बावजूद भी आज तक हत्यारे नहीं पकड़े गए। जिससे परिवार सदमे में है। एवम समाज के लोगो में भी आक्रोश है।

आकर्षित समाज के लोग आज एटा में एकत्रित हुए । अध्यक्ष सुभाष जी कश्यप ने परिवार व शासन प्रशासन से बैठक कर बैठ घटना की गुत्थी सुलझा कर परिवार और समाज को न्याय देने दिलाने का भरोसा दिलाया और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर घर वापसी की अपील की। एवम सर्व समाज के सामने उन्होंने कहा की अगर प्रशासन द्वारा इस केस को दबाने की कोशिश की गई एवम पीड़िता को न्याय नही मिला तो दिल्ली के जंतर मंतर पर भारी संख्या में लोगो के साथ धरना प्रदर्शन किया जायेगा और आवाज को संसद तक पहुंचाया जाएगा इस मौके पर ओम प्रकाश बाथम सक्रिय कार्यकर्ता एकलव्य सेना, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष रामकल्याण कश्यप जी,राष्ट्रीय महासचिव पवन राज निषाद,युवा कार्यकर्ता रोकी निषाद,मीडिया प्रभारी वारिस खान बहन जी इस खबर में यतींद्र जी मेहरा, वास्तविक विचारधारा के युवा क्रांतिकारी बुलंदशहर अरविंद कश्यप जो निरंतर समाज को ओजस्वी ओजस्वी विचारों से जागा रहे हैं ।

एवं भारतीय किसान यूनियन संविधान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई रमाकांत कश्यप साजाहपुर अपनी टीम शहित उपस्थित रहे ,अजय अहीर ,रामवीर निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments