गाजियाबाद में अश्लील हरकत का विरोध करने पर बच्ची की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Crime Desk | Rajneetik Tarkas
गाजियाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कैला भट्टा में मामा ने सात वर्षीय भांजी के साथ अश्लील हरकत की थी। इस हरकत को बताने की बात जब मासूम बच्ची ने की तो उसका मुंह दबाकर मार डाला। आरोपी 27 वर्षीय इमरान को पुलिस मेडिकल के लिए एमएमजी अस्पताल लेकर आई, जहां उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी इमरान घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद बच्ची का मामा और उसके परिवार के सदस्यों ने लापता बच्ची की तलाश शुरू की और जब वे आरोपी के घर की छत पर पहुंचे तो उन्हें बच्ची वहां बेहोशी की हालत में पड़ी मिली।
पुलिस के अनुसार वे बच्ची को तुरंत जिला सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदेह के आधार पर करीब छह लोगों से पूछताछ की और प्राथमिकी दर्ज होने के चार घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।