Sunday, December 22, 2024
HomeStateDelhiदिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री सावधान! लोडरों पर रखें ध्यान...

दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री सावधान! लोडरों पर रखें ध्यान नहीं तो हो जाएंगे ‘कंगाल’

दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले यात्री सावधान! लोडरों पर रखें ध्यान नहीं तो हो जाएंगे ‘कंगाल’

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस ने लगेज से चोरी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लाखों रुपये के आभूषण, महंगी घड़ियां और विदेशी मुद्राएं बरामद की हैं.

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) दुनिया के आधुनिक और व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है, जहां विश्वस्तरीय सुविधाएं हवाई यात्रियों को यात्रा के सुखद शुरुआत का एहसास देती हैं. लेकिन, इसी एयरपोर्ट पर लोगों के चेकइन बैगेज को फ्लाइट में रखना वाले लोडरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय था, जो फ्लाइट में सवार होने वाले यात्रियों के चेकइन लगेज से कीमती आभूषणों, विदेशी मुद्रा समेत महंगे सामानों पर पिछले लंबे समय से हाथ साफ कर रहा था.

यात्रियों की लगातार शिकायतों पर पुलिस टीम ने एयरपोर्ट की लंबी निगरानी के बाद आखिरकार इनका पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई और लगेज से चोरी करने वाले लोडरों के गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपये के सोने के आभूषण, एयरपोड, महंगी घड़ियां और अलग-अलग देशों की विदेशी मुद्राएं बरामद की हैं.

महिला के सोने के आभूषण हुए गायब

डीसीपी देवेश कुमार महला के अनुसार, बीते 16 सितंबर को आईजीआई एयरपोर्ट थाने की पुलिस को पंजाब की रहने वाली एक महिला शिकायतकर्ता परमजीत कौर ने बताया कि वे सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट से मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली पहुंची थीं, जहां से अमृतसर के लिए उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी. अमृतसर के लिए बोर्ड करने के दौरान उन्हें उनके लगेज के ओवरवेट होने का पता चला, जिस पर उन्होंने अपने लगेज को खोल कर सामानों को व्यवस्थित किया. इस दौरान, उनकी व्हीलचेयर असिस्टेंट , जिन्हें उन्होंने अपनी सहायता के लिए बुक किया था, वह गौर से उनके सामानों को देख रही थी. जब वे अमृतसर अपने घर पहुंची तो उन्होंने पाया कि चेकइन बैग में रखे उनके पर्स से उनके सोने के आभूषण गायब थे.

जौहरी को बेचा था आभूषण

डीसीपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कर एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में एयरपोर्ट थाने के एसएचओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुमित कुमार, एसआई सरोज यादव, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और अन्य की टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की और उस शिफ्ट में कार्यरत लोडरों के पूरे बैच से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ में अंततः एक लोडर टूट गया और उसने महिला के आभूषण चोरी की बात स्वीकारी. उसने बताया कि चोरी के आभूषणों को उसने एक जौहरी को बेच दिया है.

उच्च अधिकारियों के मिलीभगत का खुलासा

निरंतर पूछताछ में उसने यह भी खुलासा किया कि उसने इस तरह से कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है. इससे पहले उसने कई हवाई यात्रियों के लगेज से कीमती सामान चुराए थे, जिसमें अलग-अलग एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारियों ने उसकी मदद की थी. इस मामले में उसने छह अन्य आरोपियों के नाम का भी खुलासा किया, जिनसे पुछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान खुलासा हुआ की इन घटनाओं में संबंधित एयरलाइन के कुछ उच्च अधिकारियों की भी मिलीभगत है, जिनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस, एयरलाइंस में चोरी की ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदार संबंधित एयरलाइंस के अधिकारियों से भी पूछताछ कर उनके खिलाफ भी चार्जशीट फाईल की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments