छपरा में चेकिंग के दौरान शख्स की मौत, आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को बनाया बंधक, घंटों हंगामा
छपरा के नयका बाजार की घटना है. आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से उत्पाद विभाग टीम के कई पुलिसकर्मियों को छुराया गया. उत्पाद विभाग की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी.
बिहार के छपरा में उत्पाद विभाग की पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. शुक्रवार (6 अक्टूबर) को शराब की सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने युवक अभिषेक को कोपा थाने के नयका बाजार के पास बाइक को रुकवा कर तलाशी ली.
उत्पाद विभाग की पुलिस पर आरोप है कि युवक के साथ दुर्व्यवहार कर मोबाइल और 2 लाख रुपये छीने. युवक के साथ मारपीट भी की गई. बेटे की बाइक पर बैठे पिता व्यवसाय सुरेश सिंह को हार्ट अटैक आ गया. उनकी बाइक से गिरने के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
ग्रामीणों ने कई पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक
आक्रोशित ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग टीम के कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया जिन्हें छुड़ाने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. शुक्रवार की रात करीब 5 घंटे तक हंगामा करते रहे. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए उत्पाद विभाग की एक महिला ASI और दो होमगार्ड सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की जांच के दौरान पिता को आया हार्ट अटैक
हार्ट अटैक से मृत व्यक्ति का घर रिवीलगंज थाना क्षेत्र के खरवार निवासी सुरेश सिंह 55 वर्षीय बताया जाता है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामले को शांत करने की कोशिश की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि मृतक सुरेश सिंह खाद का व्यवसाय करते थे. दुकान बंद कर अपने बेटे अभिषेक कुमार के साथ रिवीलगंज के खरवार जा रहे थे. तभी उत्पाद पुलिस की चेकिंग के दौरान पिता को हार्ट अटैक आ गया, वहीं घटनास्थल पर मौत हो गई. बेटे ने कोपा थाने में शिकायत दर्ज की. ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मियों को कोपा थाना को सौंप दिया है.
स्थानीय पुलिस ने बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुराया
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम लगातार जांच अभियान चला रही है. विभिन्न जगहों पर जांच के लिए चेकपोस्ट बनाए गए हैं. विभिन्न जगहों पर चेक करने के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सवार युवक को रोक लिया. साथ में बाइक पर बैठे पिता की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था. स्थानीय थाने की पुलिस सभी को छुड़ाने में सफल रही.