Sunday, July 27, 2025
HomeBreaking News'आप' नेताओं की जेल यात्रा! दिल्ली-पंजाब में पार्टी के ये MLA और...

‘आप’ नेताओं की जेल यात्रा! दिल्ली-पंजाब में पार्टी के ये MLA और मंत्री भी जा चुके हैं सलाखों के पीछे

‘आप’ नेताओं की जेल यात्रा! दिल्ली-पंजाब में पार्टी के ये MLA और मंत्री भी जा चुके हैं सलाखों के पीछे

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली-पंजाब आम आदमी पार्टी के कई विधायक और मंत्री हैं, जो गिरफ्तार हुए और बाद में जेल भी गए. दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है.

दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को ईडी (ED) ने बीते 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इसके अगले दिन 6 अक्टूबर को ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया. कोर्ट ने ईडी को संजय सिंह की पांच दिनों की रिमांड दी है.

इस मामले में पहले से ही आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ही नहीं, दिल्ली आप के कई विधायक और मंत्री हैं, जो गिरफ्तार हुए और बाद में जेल की हवा खा चुके हैं. इनमें दिल्ली के साथ-साथ पंजाब के आप नेता शामिल हैं. इन दोनों राज्यों में आप की सरकार है.

दिल्ली-पंजाब की आप सरकार के ये मंत्री जा चुके हैं जेल

1. सत्येंद्र जैन- मनी लॉन्ड्रिंग में मामले में जेल गए.

2. मनीष सिसोदिया- दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में हैं.

3. सोमनाथ भारती- घरेलू हिंसा के मामले में जेल में रहे.

4. जितेंद्र सिंह तोमर- फर्जी डिग्री रखने के मामले में जेल गए.

5. संदीप कुमार- महिला से रेप के आरोप में जेल में रहे.

6. विजय सिंगला- पंजाब की आप सरकार में मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए.

आप के ये विधायक जा चुके हैं जेल

अमानतुल्ला खान

नरेश यादव

अखिलेश पति त्रिपाठी

महेंद्र यादव

जगदीप सिंह

सुरिंदर सिंह

मनोज कुमार

दिनेश मोहनिया

शरद चौहान

प्रकाश जरवाल

डॉ. बलबीर सिंह

अमित रतन कोटफत्ता

पीएमएलए की धाराओं में गिरफ्तार हुए संजय सिंह

अब गिरफ्तार होने वाले मंत्री और विधायकों की सूची में एक सांसद का भी नाम जुड़ गया है. ईडी ने संजय सिंह को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अब वे 10 सिंतबर तक ईडी की रिमांड पर हैं. इससे पहले मनीष सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने मामले में चार आरोप पत्र दायर किए. इसमें संजय सिंह के नाम का भी उल्लेख किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments