Tuesday, December 24, 2024
HomeBreaking Newsशतरंज में भारत के नाम 2 मेडल, पुरुष और महिला दोनों टीमों...

शतरंज में भारत के नाम 2 मेडल, पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीता सिल्वर

शतरंज में भारत के नाम 2 मेडल, पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीता सिल्वर

भारतीय मेंस चेस का हिस्सा विदित, अर्जुन और हरिकृष्ण पी थे. विदित, अर्जुन और हरिकृष्ण पी ने फिलीपींस के खिलाफ राउंड 9 के अपने-अपने मैच जीते. वहीं, ईरान की टीम ने गोल्ड मेडल जीता.

एशियन गेम्स में भारतीय मेंस और वीमेंस चेस टीम ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. अब भारत के पदकों की संख्या 106 हो गई है. अब तक भारत ने 28 गोल्ड मेडल के अलावा 37 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इससे पहले भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन बेहतर रैंकिंग के कारण ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम इंडिया को विनर चुना गया.

भारतीय मेंस और वीमेंस चेज टीम ने जीता सिल्वर

बहरहाल, अब भारतीय मेंस और वीमेंस चेज टीम ने सिल्वर मेडल जीता है. भारतीय मेंस चेस का हिस्सा विदित, अर्जुन और हरिकृष्ण पी थे. विदित, अर्जुन और हरिकृष्ण पी ने फिलीपींस के खिलाफ राउंड 9 के अपने-अपने मैच जीते. दरअसल, भारत 9 राउंड के खेल के बाद दूसरे नंबर रहा. वहीं, ईरान की टीम ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर बरकरार…

वहीं, भारतीय वीमेंस चेस का हिस्सा डी हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल, और बी सविता श्री थीं. डी हरिका, आर वैशाली, वंतिका अग्रवाल, और बी सविता श्री ने भारत चेस में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. बहरहाल, एशियन गेम्स मेडल टैली की बात करें तो चीन पहले नंबर पर बना हुआ है. अब तक चीन ने 188 गोल्ड मेडल के अलावा 356 मेडल जीते हैं. जापान दूसरे नंबर पर काबिज है. अब तक जापान ने 47 गोल्ड मेडल के अलावा 169 मेडल जीते हैं. साउथ कोरिया तीसरे नंबर पर है. अब तक साउथ कोरिया ने 36 गोल्ड मेडल के अलावा 172 मेडल जीते हैं. भारत ने 28 गोल्ड मेडल के अलावा 106 पदक अपने नाम किए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments